जयपुरताज़ा समाचार

आरएएस (RAS) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा के 2 दिन पूर्व व 1 दिन बाद तक राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) बसों में मुफ्त (Free) सफर कर सकेंगे

राजस्थान में 27 अक्टूबर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए 6 लाख से अधिक लोग परीक्षा देने वाले हैं। इस परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा से 2 दिन पूर्व व 1 दिन बाद तक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC /राजस्थान रोडवेज) की बसों में मुफ्त (Free) सफर कर सकेंगे। यह सुविधा केवल राजस्थान में चल रही राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बसों में ही उपलब्ध होगी।

परीक्षा दिनों में अभ्यर्थी अपने गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज दिखाने पर मिल सकेगी।

राजस्थान रोडवेज के मुताबिक,  राजस्थान के सभी जिलों में स्थित बस डिपो के चीफ मैनेजरों को आदेश दिये गये हैं कि परीक्षा के समय अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ा दिये जाएं। बसों की सर्विसिंग भी करा ली जाए ताकि किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी न हो।

मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में केंद्र पर नहीं दिया जाएगा प्रवेश

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लेकर परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि RAS प्री-2021 का परीक्षा पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Related posts

आरएफडब्ल्यूटीआई को मिली सेंटर फॉर कंजवेज़्शन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज, एनवायरमेंट प्रोटक्शन एंड क्लाइमेट चेंज स्थापित करने की मंजूरी

admin

भारत (India) बोल्ड (bold) एजाज पटेल (Ejaz Patel) 325 रन!

admin

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों का जलवा, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने जीता स्वर्ण, नोएडा के डीएम सुहास यथिराज (Noida DM Suhas Yathiraj) ने रजत और मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक

admin