ताज़ा समाचार

नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए की चोरी पर पकड़े गये

कोटा जिले की बपावर कला थाना पुलिस ने चोरी की चार वारदातों का खुलासा कर गांव दिलोदा थाना सदर निवासी दो आरोपियों योगेश रैगर पुत्र रामभरोसे (24) एवं दीपक नायक पुत्र दुर्गाशंकर (23)/को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों एवं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा की गई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

       कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 29 जनवरी को हनुवन्त खेड़ा गांव दो साइकिल एवं खेत में पानी सप्लाई करने वाली प्लास्टिक की ट्यूब के 5 गट्टे चोरी होने की रिपोर्ट परिवादी देवकिशन बैरवा द्वारा दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

      रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान के दौरान योगेश और दीपक को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। दीपक की प्रेमिका ने उससे रुपयों की डिमांड की थी, पैसे नहीं होने की वजह से वह नाराज चल रही थी। यह बात उसने अपने दोस्त योगेश को बताई। दोनों ने मिलकर पैसों की जुगाड़ के लिए घटना को अंजाम दिया। इससे पहले 6 जनवरी को थाना क्षेत्र में जय श्री राम राज्य केंद्र एवं पूर्व सरपंच के घर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया था।

Related posts

किसान आंदोलन के 21 वें दिन भी प्रदर्शनकारी टस से मस होने को तैयार नहीं

admin

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत बड़ी कार्रवाईः हाईवे स्थित ढाबे पर टैंकरों से केमिकल (Chemical) चोरी करते रंगे हाथों 05 गिरफ्तार, केमिकल भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त

admin

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin