ताज़ा समाचार

नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए की चोरी पर पकड़े गये

कोटा जिले की बपावर कला थाना पुलिस ने चोरी की चार वारदातों का खुलासा कर गांव दिलोदा थाना सदर निवासी दो आरोपियों योगेश रैगर पुत्र रामभरोसे (24) एवं दीपक नायक पुत्र दुर्गाशंकर (23)/को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों एवं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा की गई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

       कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 29 जनवरी को हनुवन्त खेड़ा गांव दो साइकिल एवं खेत में पानी सप्लाई करने वाली प्लास्टिक की ट्यूब के 5 गट्टे चोरी होने की रिपोर्ट परिवादी देवकिशन बैरवा द्वारा दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

      रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान के दौरान योगेश और दीपक को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। दीपक की प्रेमिका ने उससे रुपयों की डिमांड की थी, पैसे नहीं होने की वजह से वह नाराज चल रही थी। यह बात उसने अपने दोस्त योगेश को बताई। दोनों ने मिलकर पैसों की जुगाड़ के लिए घटना को अंजाम दिया। इससे पहले 6 जनवरी को थाना क्षेत्र में जय श्री राम राज्य केंद्र एवं पूर्व सरपंच के घर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया था।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्र की होली एवं धुलण्डी पर शुभकामनाएं, राजभवन में मिठाई वितरित की

admin

मुख्यमंत्री गहलोत ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर दुख जताया, कहा राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन संचालन को सुरक्षित बनाने की दिशा में पहल की जाए

admin

नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र (Neemrana Industrial Area) में डाइकन कंपनी (Daicon Company) के गोदाम में भीषण आग (Massive fire), दमकलें कर रहीं आग पर काबू के प्रयास

admin