ताज़ा समाचार

नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए की चोरी पर पकड़े गये

कोटा जिले की बपावर कला थाना पुलिस ने चोरी की चार वारदातों का खुलासा कर गांव दिलोदा थाना सदर निवासी दो आरोपियों योगेश रैगर पुत्र रामभरोसे (24) एवं दीपक नायक पुत्र दुर्गाशंकर (23)/को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों एवं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा की गई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

       कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 29 जनवरी को हनुवन्त खेड़ा गांव दो साइकिल एवं खेत में पानी सप्लाई करने वाली प्लास्टिक की ट्यूब के 5 गट्टे चोरी होने की रिपोर्ट परिवादी देवकिशन बैरवा द्वारा दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

      रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान के दौरान योगेश और दीपक को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। दीपक की प्रेमिका ने उससे रुपयों की डिमांड की थी, पैसे नहीं होने की वजह से वह नाराज चल रही थी। यह बात उसने अपने दोस्त योगेश को बताई। दोनों ने मिलकर पैसों की जुगाड़ के लिए घटना को अंजाम दिया। इससे पहले 6 जनवरी को थाना क्षेत्र में जय श्री राम राज्य केंद्र एवं पूर्व सरपंच के घर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया था।

Related posts

राजस्थान(Rajasthan) में रात 11 से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू (Public discipline curfew), शादी समारोहों (wedding ceremonies) में शामिल (attend) होने के लिए 200 लोगों तक की अनुमति

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के ट्वीट्स में कोरोना (Corona) और वैक्सीन (Vaccine) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) और डॉ. हर्षवर्धन पर निशाने पर तो राजस्थान भाजपा ने पलवार में कहा, गहलोत सरकार खुद की विफलताओं को छिपाने के लिये मरीजों व मौतों के नाम पर आंकड़ेबाजी कर रही है !

admin

राजस्थान में लागू त्रिस्तरीय जनअनुशासन लॉकडाउन (lockdown) में हेल्थ प्रोटोकॉल (Health Protocal) उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही

admin