ताज़ा समाचार

नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए की चोरी पर पकड़े गये

कोटा जिले की बपावर कला थाना पुलिस ने चोरी की चार वारदातों का खुलासा कर गांव दिलोदा थाना सदर निवासी दो आरोपियों योगेश रैगर पुत्र रामभरोसे (24) एवं दीपक नायक पुत्र दुर्गाशंकर (23)/को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों एवं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा की गई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

       कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 29 जनवरी को हनुवन्त खेड़ा गांव दो साइकिल एवं खेत में पानी सप्लाई करने वाली प्लास्टिक की ट्यूब के 5 गट्टे चोरी होने की रिपोर्ट परिवादी देवकिशन बैरवा द्वारा दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

      रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान के दौरान योगेश और दीपक को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। दीपक की प्रेमिका ने उससे रुपयों की डिमांड की थी, पैसे नहीं होने की वजह से वह नाराज चल रही थी। यह बात उसने अपने दोस्त योगेश को बताई। दोनों ने मिलकर पैसों की जुगाड़ के लिए घटना को अंजाम दिया। इससे पहले 6 जनवरी को थाना क्षेत्र में जय श्री राम राज्य केंद्र एवं पूर्व सरपंच के घर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया था।

Related posts

भारत (India) बोल्ड (bold) एजाज पटेल (Ejaz Patel) 325 रन!

admin

शहरी क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार (self-employment) के अवसर (opportunities) उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Urban Credit Card) लागू

admin

कोरोना संक्रमित होने पर आसाराम को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया

admin