जयपुरताज़ा समाचार

राज्यपाल कलराज मिश्र की होली एवं धुलण्डी पर शुभकामनाएं, राजभवन में मिठाई वितरित की

होली के पर्व पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने होली एवं धुलण्डी (17-18 मार्च) की हार्दिक शुभकामना देते हुए देश और प्रदेशवासियों से यह पर्व आपसी प्रेम और उमंग के साथ मनाने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार द्वेष भाव और वैमनस्य भुलाकर खुशी, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। राज्यपाल ने बुधवार, 16 मार्च को जयपुर में राजभवन में आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम में मिठाइयां वितरित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली पर्व पर बधाई भी दी।

इस मौके पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

विधान सभा अध्‍यक्ष की होली पर्व पर शुभकामनाएं

राजस्‍थान विधान सभा के अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने भी होली के पर्व पर प्रदेश‍वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। डॉ जोशी ने कहा कि होली का त्‍योहार रंगों का त्‍योहार होता है। अलग-अलग रंग एकसाथ मिलकर इस त्‍योहार में रंग भर देते हैं। होली का त्‍योहार प्रेम, सद्भाव और रंगों का त्‍योहार है। डॉ जोशी ने कहा है कि रंगों के इस पर्व पर आपसी सौहार्द्र और भाईचारे को बढाने की प्रेरणा मिलती है।

Related posts

जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड से पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन चरम पर, पुलिस को करनी पड़ रही है खासी मशक्कत

Clearnews

उदयपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी… लाइमस्टोन, आयरन ओर, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉक

Clearnews

जयपुर के विश्व विरासत स्थल आमेर महल की आएगी शामत, छिन जाएगा विश्व विरासत स्थल का दर्जा

admin