राजनीतिरायपुर

पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जब स्वयं खिसकाया मंच पर रखी टेबल तो वीडियो हुआ वायरल..!

पीएम नरेंद्र मोदी का रायपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह राज्यपाल के लिए टेबल खिसकाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे। यह वीडियो शपथ ग्रहण समारोह के मंच का है।
बीजेपी छत्तीसगढ़ द्वारा ‘एक्स’ पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ‘कर्मवीर’ हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी’ कैप्शन लिखा हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच सजा हुआ है और बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं। आगे की पंक्ति में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं।
पीएम मोदी को टेबल खिसकाते देख दौड़कर आए ये नेता
इसी दौरान पीम मोदी राज्यपाल को थोड़ा बाईं तरफ खिसकने के लिए कहते हैं और फिर वह खुद राज्यपाल के आगे माइक लगी टेबल को खिसकाने लगते हैं, जो कि शपथ ग्रहण के लिए लगाया गया था। उन्हें ऐसा करते देख सीएम विष्णु देव साय, जेपी नड्डा और दूसरे नेता अपनी जगह से आते आते हैं और उनकी मदद करते हैं। राज्यपाल भी टेबल खिसकाते दिखते हैं।
बीजेपी ने 5 साल बाद की है सत्ता में वापसी
छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। बीजेपी ने राज्य की सत्ता में वापसी करते हुए सरकार बनाई और 13 दिसंबर को राज्य में सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीजेपी के दूसरे राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे जिन्होंने चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में छत्तीसगढ़ में रैली की थी। इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शामिल थे।

Related posts

देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की औपचारिक घोषणा 4 दिसंबर को संभव, क्या एकनाथ शिंदे वाकई बीमार हैं..?

Clearnews

बदला पड़ न जाए भारी!

admin

कल सुबह फिर विधायक दल की बैठक, सचिन पायलट को भी बुलाया

admin