खेलजयपुर

चीजें सामान्य हुई तो कोविड-19 ने लगाया ब्रेक

मेनारिया ने लॉक डाउन में भी फिजिकल फिटनेस को रखा मेनटेन

अशोक मेनारिया

जयपुर। राजस्थान रणजी टीम के कप्तान अशोक मेनारिया ने कहा है कि कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अन्य खेलों के साथ क्रिकेट की गतिविधियों पर भी ब्रेक लगा दिया है। क्रिकेट अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में मैदानों मेें फिर से रौनक लोटेंगी। लेकिन हमने इस दौरान भी फिजिकल फिटनेस को मेनटेन रखा।

मेनारिया ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान भी मैंने ही नहीं रणजी टीम के 25 खिलाडियों ने नियमित रूप से फिजिकल ट्रेनिंग की है। हमारे ट्रेनर और 25 खिलाडियों का एक ग्रुप बना हुआ है, जिसके माध्यम से हम एक दूसरे से बातचीत करते रहते है। ट्रेनिंग शिडूल के अनुसार हम लोगों ने रेगूलर फिटनेस के लिए सुबह शाम जमकर पसीना बहाया।

बीसीसीआई की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं और उसके अनुसार ही मैदान में उतरेगें। एक सवाल पर मेनारिया ने कहा कि हमारी किस्मत खराब है, पहले राजस्थान क्रिकेट संघ के विवादों के कारण टीम का ट्रेनिंग शिडूल बिगडता था लेकिन अब सब चीजें पटरी पर है तो कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के खेल बर्बाद हो गए है। इतना ही नहीं ओलंपिक भी एक साल के लिए आगे खिसक गए है।

गत रणजी सत्र में सर्वाधिक 660 रन बनाकर राजस्थान की लाज बचाने वाले मृदु भाषी मेनारिया ने बताया कि देखते है कि रणजी सत्र से पूर्व तैयारियों के लिए कितना समय मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है राजस्थान को ही समय नहीं मिला इस बार तो सभी टीमों की स्थिति एक जैसी है। मेनारिया ने गत सत्र में दो शतक व तीन अर्द्बशतक बनाए थे और उन्हें रोबिन बिस्ट की नाकामी के बाद राजस्थान की बागडोर सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने दो मैच जीते थे ।

Related posts

राजस्थान के लोगों (People of Rajasthan) को मिलेगा ‘राइट टू हेल्थ’ (right to health), गहलोत सरकार (Gehlot government) लायेगी बिल

admin

कोरोना संक्रमण (corona infection) की रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्रियों ने जिलों में संभाली कमान

admin

नई भूमिका को तैयार सचिन पायलट, बस आलाकमान से संकेत मिलने का है इंतजार

Clearnews