जयपुरताज़ा समाचार

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी बाट, माप एवं तोल मशीनों के सत्यापन पेनल्टी में एकबारीय छूट को मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोर्टेबल बाट, माप एवं तोल मशीनों का नियमित सत्यापन एवं मुद्रांकन नहीं करा पाने वाले उपयोगकर्ताओं को सत्यापन के लिए विलम्ब अथवा पेनल्टी शुल्क में 31 दिसम्बर, 2021 तक एक बारीय छूट दिये जाने की मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि विलंब शुल्क के कारण कई उपयोगकर्ता अपने बाट, माप एवं तोल मशीनों का सत्यापन एवं मुद्रांकन नहीं करा पा रहे थे। ऐसे में गरीब एवं लघु-मध्यम वर्ग के व्यावसायियों, उचित मूल्य दुकानदारों आदि ने इस शुल्क से शिथिलता दिए जाने का आग्रह किया था।

गहलोत की इस मंजूरी से उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी और वे बिना किसी विलम्ब शुल्क के अपने बाट, माप एवं तोल मशीनों का सत्यापन करा सकेंगे। जिससे उपभोक्ताओं को सही माप एवं तोल सुनिश्चित कर उनके हितों का संरक्षण किया जा सकेगा।

Related posts

कोरोना (Corona) के मद्देनजर दशहरे (Dussehra) पर रावण दहन (Ravana Dehan) के सीमित कार्यक्रम, भाजपा महिला मोर्चा ( BJP Mahila Morcha) ने फूंका शिक्षामंत्री डोटासरा (Dotasara) का पुतला

admin

अरावली पर्वत (Aravalli Mountains) की लुप्तप्राय (endangered) वनस्पतियों का संरक्षण (protection) जयपुर (Jaipur) में बन रहे सिल्वन जैव विविधता वन (Sylvan Biodiversity Forest) में होगा

admin

राजस्व न्यायालयों में अब ऑनलाइन केस रजिस्ट्रेशन

admin