जयपुरताज़ा समाचार

चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) के भवनों और उनके निर्माण कार्य का शिलान्यास, चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकली, 6 से 23 अगस्त किये जा सकेंगे आवेदन

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश की लगभग 11 लाख की आबादी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास किया।  इसके अलावा चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकाली गयी है जिनके लिए  6 से 23 अगस्त तक आवेदन किये जा सकेंगे।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को समृद्ध और बेहतर करने पर है। यही वजह है कि व्यापक स्तर पर चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे का मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 9 चिकित्सा संस्थान भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और 22 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 17 चिकित्सा संस्थान भवनों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया है।

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना में प्रोत्साहन राशि बढ़ाई

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि समाज में बेटियों को बचाने के जागरूक करने एवं सामाजिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मुखबिर योजना के अन्तर्गत 1 अप्रेल 2021 से प्रोत्साहन राशि ढाई लाख रुपये से बढाकर तीन लाख रुपये कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के चयनित 332 सामुदायिक केंद्रों पर सोनोग्राफी केंद्र भी बनाए जाएंगे।

विभिन्न पदों की निकली वेकैंसी

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) द्वारा संचालित 7 मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न फैकल्टी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)  गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि क्लिनिकल और नॉन क्लिनिकल विषयों में विभिन्न पदों के लिए वेकैंसी निकाली गई है। उन्होंने बताया कि 19 विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 203 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इनमें से एनाटॉमी में 12, फिजियोलॉजी में 9, बायोकेमिस्ट्री में 9, माइक्रोबायोलॉजी में 7, फार्माकोलॉजी में 8, पैथोलॉजी में 20, फॉरेंसिक मेडिसिन में 7, पीएसएम में 14, जनरल मेडिसिन में 18, पीडियाट्रिक्स में 14, साइकियट्री में 5, लेप्रो. एवं वेन (स्किन) में 5, जनरल सर्जरी में 8, ऑर्थाेपैडिक्स में 16, ईएनटी में 5, ऑप्थामोलॉजी में 6, ओब्सटेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजी में 9, एनस्थीसिया में 12, रेडियोडायग्नोसिस में 19 पद हैं।

उपनिदेशक (अकादमिक) डॉ. मनोज गर्ग ने बताया कि 6 अगस्त, 2021 से इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2021 है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/medicaleducation उपलब्ध है।

Related posts

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के चार ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे, दो किलो सोने के आभूषण और 13.70 किलो चांदी के आभूषण सहित करोड़ों की संपत्ति मिली

Clearnews

जयपुर के स्मारकों से गायब हो रही पुरानी कलाकृतियां, सिसोदिया रानी बाग से झरने वाला फाउंटेन गायब

admin

राजगढ़ में मंदिर को तोड़ने के मामले में शुरू हुए आरोप—प्रत्यारोप, डोटासरा बोले मंदिर तोड़ने में सरकार और कांग्रेस संगठन का कोई लेना देना नहीं

admin