खेलबीजिंग

भारत के सामने नहीं चल पाई चीन की बेईमानी, इवेंट के बाद एथलीट से छीन लिया मेडल

युद्ध के मैदान से लेकर खेल के मैदान तक चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आता है। चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में भी कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला। 100 मीटर हर्डल में चीन की खिलाड़ी ने फॉल्स स्टार्ट के बावजूद स्पर्धा में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं, मेडल भी जीत लिया। भारत के ऐतराज के बाद चीनी खिलाड़ी से मेडल छिना।
ज्योति का मेडल अपग्रेड
चीन में जारी एशियन गेम्स में भारत को 52वां मेडल ज्योति याराजी ने दिलाया। उन्होंने 100 मीटर हर्डल रेस में ब्रॉन्ज हासिल किया था लेकिन बाद में भारतीय अधिकारियों ने आपत्ति जाहिर की। दरअसल, ये आपत्ति चीन की खिलाड़ी यन्नी वू को लेकर थी। यन्नी वू ने फॉल्स स्टार्ट की थी। जांच के बाद ज्योति का मेडल अपग्रेड हुआ।
चीनी खिलाड़ी से छिना मेडल
अधिकारियों ने ऐतराज के बाद मामले की जांच की। जांच पूरी होने के बाद पता चला कि चीन की एथलीट यन्नी वू ने गलत शुरुआत की थी। इस वजह से यन्नी वू को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इस तरह ज्योति का मेडल अपग्रेड हुआ और उनके खाते में सिल्वर मेडल जुड़ गया।
भारत की मेडल्स की फिफ्टी
चीन के हांगझोउ में एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। इन खेलों में भारत ने अब तक कुल 52 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। इनमें 13 गोल्ड, 21 सल्विर और 18 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 1 अक्टूबर को शॉट पुट (गोला फेंक) में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Related posts

66वें नेशनल स्कूल गेम्स: वेटलिफ्टिंग में बीकानेर के केशव बिस्सा ने जीता गोल्ड मेडल और सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी का खिताब..प्रदेश को ताइक्वांडो और कुश्ती में रजत, कबड़डी, बैडमिंटन और जूडो की टीमों नेे दिलाए कांस्य पदक

Clearnews

3-0 की क्लीन स्वीप से चूकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी-20 में भारत को हराने में कामयाब हुई

admin

ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ रचाई शादी..!

Clearnews