कारोबार

चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में प्याज की आड़ में की जा रही थी अवैध हथियारों (illegal weapons) की तस्करी (smuggling), तीन हथियार तस्कर गिरफतार, 10 पिस्टल, 20 मैगजीन सहित पांच जिन्दा कारतूस बरामद


राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले की निम्बाहेडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्याज की आड़ में अवैध हथियारों (illegal weapons) की तस्करी (smuggling) करने वालों तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 10 पिस्टल, 20 मैगजीन सहित पांच जिन्दा कारतूस जब्त किए।

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे अवैध हथियार की धरपकड अभियान के तहत सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने वण्डर चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए प्याज की आड़ में अवैध हथियारों की तस्करी करने हरविन्दर सिंह (23) निवासी तरणतारण (पंजाब), तलविन्दर सिंह (20) निवासी तरणतारण (पंजाब) और परवदीप सिंह (21) निवासी तरणतारण(पंजाब) को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 पिस्टल, 20 मैगजीन सहित पांच जिन्दा कारतूस जब्त किए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में कुछ बदमाश एमपी से भारी मात्रा में अवैध हथियार पंजाब ले जा रहे है। इस सूचना पर सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने वण्डर चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एमपी नीमच की तरफ से एक ट्रक संदिग्ध आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया। इस पर चालक ट्रक को भगाने की कोशिश की।

इस पर पुलिस जाब्ते ने पीछा करते हुए आरोपियों को पकडा और ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक में चालक के पास वाली सीट के नीचे प्याज के कट्टों के नीचे प्लास्टिक का थैला पड़ा हुआ नजर आया, जिसमें 10 अवैध देशी पिस्टल,20 मैगजीन व 5 जिंदा कारतूस मिले। हथियार देखने पर अत्याधुनिक लग रहे थे और इन पर मेड इन जापान और यूएसए लिखा हुआ था।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित परवदीप सिंह सिंह पंजाब से कारतूस एमपी में सप्लाई करके बदले में कुछ भुगतान कर यह अवैध पिस्टल लेकर आया था, जिन्हे वह पंजाब में अधिक दामों पर बेचता। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है पूछताछ में और भी कई मामले खुलने की आशंका की जा रही है।

Related posts

Precisely Why Valentine’s Day Is Horrible

admin

Holledau Ausflugsziele ️ mr green online Bierturm, Hopfenhimmel & Hopfenhof

admin

Online Gambling games https://real-money-casino.ca/casino-luck-review/ Zero Download Or Sign

admin