जयपुर

आरएएस परीक्षा-2018 (RAS Exam-2018) : अधिक अंक दिलाने में 20 लाख रुपये लेनदेन मामले में राजकीय विद्यालय का प्रिंसिपल (Principal) और दो दलाल (Two Brokers) एसीबी (ACB)के गिरफ्त में

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जोधपुर शहर इकाई ने बाड़मेर के कल्याणपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनावड़ा पंचायत समिति बायतु के एक प्राचार्य (Principal) जोगाराम सारण और दो अन्य व्यक्तियों को आकस्मिक चैकिंग करते हुए 20 लाख रुपये की नगदी के साथ पकड़ा है। ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बोलेरो कार से आरएएस परीक्षा-2018 की परी क्षा (Principal) में उत्तीर्ण एक अभ्यर्थी को साक्षात्कार में अधिक अंक दिलाने के परितोष में भारी धनराशि का लेनदेन करने जा रहे हैं।

एसीबी जोधपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन कर कल्याणपुर जिला बाड़मेर पर आकस्मिक बैंकिंग करते हुये जोगाराम निवासी भूरटिया जिला बाड़मेर, ठाकराराम निवासी बाड़मेर हाल संचालक मदर टेरेसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल रीको बाड़मेर व किशनाराम जाट निवासी बासनी तम्बोलिया जोधपुर को 20 लाख रुपए की नगदी के साथ पकड़ा।

आरोपितों से एसीबी टीम द्वारा गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में रिश्वत राशि की मांग किशनाराम (दलाल) द्वारा ठाकराराम से उसके निकट परिजन को साक्षात्कार में अधिक अंक देने के लिये, जोगाराम प्रिंसिपल के मार्फत की जा रही थी। जोगाराम राजकीय सेवा में है तथा दोनों अन्य निजी कार्य करने वाले व्यक्ति हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य या कर्मचारी की कोई भूमिका होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में ईको टूरिज्म (eco-tourism) को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक कार्य योजना (annual action plan) तैयार करेंगी जिला स्तरीय (District level) पर्यटन कमेटी (tourism committee)

admin

नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स अंतिम वर्ष की परीक्षा 16 से

admin

5 दिवसीय महापर्व का दूसरा दिन रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi) या नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम(Yama)से प्रार्थना करें कि परिवार किसी में अकाल (premature death) मौत ना हो

admin