जयपुरशिक्षा

नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स अंतिम वर्ष की परीक्षा 16 से

जयपुर। राज्य सरकार ने नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा 16 सितंबर से और इंजीनियरिंग डिप्लामा कोर्स के अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा 23 सितंबर से कराने का निर्णय लिया है।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि मुुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए दिशा निदेर्शों के अनुरूप एआईसीटीई द्वारा जारी नए दिशा निर्देश और उच्चतम न्यायालय के 28 अगस्त के निर्णय के आधार पर यह फैसला किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के 478 विद्यार्थियों की परीक्षाएं राज्य के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 16 सितम्बर से तथा इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के 27, 494 विद्यार्थियों की राज्य के 142 परीक्षा केन्द्रों पर 23 सितम्बर से प्रारंभ की जा रही है।

गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के निदेर्शों के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यथा सम्भव संस्थानों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा से सम्बन्धित टाइम टेबिल एवं परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की बिना परीक्षा लिए पूर्व प्राप्तांक एवं आन्तरिक परफोरमेंस के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने के निर्णय के पपरिप्रेक्ष्य में विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं।

Related posts

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की RAS-21 प्री परीक्षा (pre exam) 27-28 अक्टूबर को होगी

admin

पश्चिम राजस्थान में सूखे का संकट, सरकार किसानों की मदद को आगे आए

admin

जनता का खून चूसकर (sucking) मच्छर (mosquitoes) मर गए, तब शुरू हुआ ‘डेंगू मुक्त राजस्थान’ (Dengue free Rajasthan) अभियान (campaign)

admin