जयपुर

11 दिसम्बर को दांतों के डॉक्टर केवल आपातकालीन सेवाएं ही देंगे, बंद रखेंगे क्लीनिक व अस्पताल

सेंट्रल काउंसिल फॉर इंडियन मेडिसन ने पिछले दिनों आयुर्वेद के जरिये उपचार करने वाले वैद्यों को दातों सहित शरीर के कुछ अन्य चुनींदा अंगों की शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की अनुमति दी गई। देश भर में ऐलोपैथी के जरिए प्रेक्टिस करने वालों की ओर से इस अनुमति का शांतिपूर्ण विरोध किया जा रहा है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) भी इस विरोध में शामिल है। आईडीए की जयपुर शाखा की ओर से 11 दिसम्बर को विरोध जताया जा रहा है। इस विरोध के तहत दांतों के डॉक्टर अपने अस्पतालों या क्लीनिक पर केवल आपातकालीन सेवाएं ही देंगे। वे काला रिबन और काला मास्क पहनकर कार्य करेंगे।

सरकारी आदेश स्थापित व्यवस्था को बर्बाद करने जैसा

डॉ. सतीश भारद्वाज, आईडीए की जयपुर शाखा के अध्यक्ष

आईडीए की जयपुर शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश भारद्वाज का कहना है कि आयुर्वेद के वैद्यों को दातों की सर्जरी के लिए सरकार की ओर से अनुमति कोई सोचा-विचारा फैसला नहीं है। एलोपैथ में चार-पांच वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टर बनता है। यदि किसी डॉक्टर ने दांतों की चिकित्सा के लिए पढ़ाई की है तो स्नातक स्तर पर भी विशेषज्ञ के तौर पर पढ़ाई करता है और फिर स्नातकोत्तर में भी दांतों की चिकित्सा  के संदर्भ में विशेषज्ञता हासिल करता है। इतना सब करने के बाद ही वह दातों की चिकित्सा की शुरुआत करता है। नया सरकारी आदेश देश में स्थापित चिकित्सा की व्यवस्था और प्रेक्टिस को बर्बाद करने जैसा है।

भविष्य में विरोध जो भी आकार लेगा, सरकारी की जिम्मेदारी होगा

डॉ. राजीव वशिष्ठ, आईडीए जयपुर शाखा के सचिव

आईडीए, जयपुर शाखा के सचिव डॉक्टर राजीव वशिष्ठ का कहना है कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए 11 दिसम्बर का विरोध फिलहाल सांकेतिक है और शांतिपूर्ण है लेकिन सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो भविष्य  में डॉक्टरों का विरोध जो भी आकार लेगा, इसकी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी।

Related posts

इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में स्टार्टअप, पर्यटन तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर होगा सत्रों का आयोजन

admin

अब 14 नई श्रेणियों के दिव्यांगजन को भी मिलेगा राजस्थान रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा का लाभ

admin

राज्यपाल की प्रधानमंत्री से मुलाकात, प्रदेश के विकास, संविधान जागरुकता से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

admin