ट्रक में 790 किलो अवैध अफीम डोडा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID Crime Branch) ने जोधपुर (Jodhpur) जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं की बड़ी खेप (Big consignment of drugs) बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मादक पदार्थ झारखंड से तस्करी कर राजस्थान लाया गया था और जोधपुर लाकर पाली, सिरोही, जालोर ओर बीकानेर में डिलीवरी होना था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र में 790 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-पोस्त से भरे एक ट्रक को जब्त कर तस्कर प्रकाश रावत निवासी सारोठ तहसील भीम जिला राजसमंद व आश मोहम्मद निवासी फतेहपुर सीकरी जिला आगरा यूपी को गिरफ्तार किया है।
महानिरीक्षक पुलिस अपराध वी के सिंह ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया वह अवैध अफीम डोडा-पोस्त झारखंड से ला रहे थे। जोधपुर के डांगियावास निवासी सुरेश डूडी का माल है, जो उनके ट्रक के आगे आगे चल रहा था। सुरेश डूडी यह माल जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर तथा बीकानेर में सप्लाई करता है। फिलहाल आरोपित सुरेश डूडी की तलाश की जा रही है।