जयपुरताज़ा समाचार

6 लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ नागरिक स्वागत व अभिनंदन

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के निवास स्थान पर सिख समाज द्वारा रविवार, 24 अप्रेल को चार पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सिटी टॉवर बिल्डिंग में लगी आग के दौरान छह लोगों को बचाने में सक्रिय सहयोग देने के कारण दिया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल पुलिस कर्मियों के अभिनंदन के मौके पर संबोधित करते हुए

उल्लेखनीय है कि जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र के सिटी टॉवर बिल्डिंग के तहखाने में आग लग गई थी। इस आग में छह लोग फंस गये थे। मौके पर पहुंचे पुलिस बल के जवान अशोक कुमार ,महेश कुमार, मदन सिंह और  मुकेश कुमार ने छहों लोगों की जान कड़ी मशक्कत के बाद बचा पाने में सफलता अर्जित की। इसी कारण इनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।

सीताराम अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए समाज को राजस्थान पुलिस पर गर्व है। विशेषरूप से इन चारों जवानों की भूमिका प्रेरणादायक रही है। सम्मान समारोह के मौके पर सिख समाज के अध्यक्ष हरिमित सिंह डिंपल, रविंद्र पाल सिंह नरूला, वॉर्ड 6 के पार्षद महेश अग्रवाल, वॉर्ड 22 के पार्षद प्रदीप शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी नरपत सिंह राठौर, विनोद कुमार मिश्रा आदि सभी ने मिलकर ही पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें साफा व माला पहना कर बधाई दी।

Related posts

राहुल गांधी ने बच्चन परिवार विशेषतौर पर ऐश्वर्या राय पर कमेंट क्या किये कि सोशल मीडिया पर भड़क गये फैंस

Clearnews

राजस्थान में खुलने जा रहे नवीन कृषि महाविद्यालय, तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने कुलपतियों से की वार्ता

admin

भरतपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और दलाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

admin