जयपुरताज़ा समाचार

6 लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ नागरिक स्वागत व अभिनंदन

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के निवास स्थान पर सिख समाज द्वारा रविवार, 24 अप्रेल को चार पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सिटी टॉवर बिल्डिंग में लगी आग के दौरान छह लोगों को बचाने में सक्रिय सहयोग देने के कारण दिया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल पुलिस कर्मियों के अभिनंदन के मौके पर संबोधित करते हुए

उल्लेखनीय है कि जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र के सिटी टॉवर बिल्डिंग के तहखाने में आग लग गई थी। इस आग में छह लोग फंस गये थे। मौके पर पहुंचे पुलिस बल के जवान अशोक कुमार ,महेश कुमार, मदन सिंह और  मुकेश कुमार ने छहों लोगों की जान कड़ी मशक्कत के बाद बचा पाने में सफलता अर्जित की। इसी कारण इनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।

सीताराम अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए समाज को राजस्थान पुलिस पर गर्व है। विशेषरूप से इन चारों जवानों की भूमिका प्रेरणादायक रही है। सम्मान समारोह के मौके पर सिख समाज के अध्यक्ष हरिमित सिंह डिंपल, रविंद्र पाल सिंह नरूला, वॉर्ड 6 के पार्षद महेश अग्रवाल, वॉर्ड 22 के पार्षद प्रदीप शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी नरपत सिंह राठौर, विनोद कुमार मिश्रा आदि सभी ने मिलकर ही पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें साफा व माला पहना कर बधाई दी।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

admin

इंगलैंड-अस्ट्रेलिया वनडे पर करोड़ों का सट्टा, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा

admin

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 2021-22 का आम बजट

admin

Leave a Comment