जयपुरसामाजिक

जयपुर में सितम्बर में होगा कला समागम, सीएम गहलोत से मिली मंजूरी

राजस्थान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों, शिल्पियों, फोटोग्राफरों और रंगकर्मियों के लिए प्रदेश की राजधानी में जयपुर कला समागम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितम्बर 2023 में प्रस्तावित समागम के लिए 310 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। यह राशि राजस्थान ललित कला अकादमी के पीडी खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
सीएम गहलोत ने बजट में की थी घोषणा
सीएम गहलोत की स्वीकृति से समागम में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी, 7-7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कलाकार व मूर्तिकार शिविर, राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी, राष्ट्रीय कला संगोष्ठी और 3 दिवसीय सांस्कृतिक समागम का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में जयपुर कला समागम के आयोजन के लिए घोषणा की गई थी।

Related posts

मालपुरा (Malpura) में हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus ) की छानबीन को भाजपा (BJP) ने बनाई कमेटी

admin

धौलपुर विधानसभा सीट: जीजा-साली के बीच रोचक टक्कर पर टिकी सबकी निगाहें

Clearnews

1 हजार 24 फ्लैट्स, 111 भूखण्डों के ऑनलाईन आवेदन 6 दिसम्बर तक

admin