जयपुरसामाजिक

जयपुर में सितम्बर में होगा कला समागम, सीएम गहलोत से मिली मंजूरी

राजस्थान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों, शिल्पियों, फोटोग्राफरों और रंगकर्मियों के लिए प्रदेश की राजधानी में जयपुर कला समागम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितम्बर 2023 में प्रस्तावित समागम के लिए 310 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। यह राशि राजस्थान ललित कला अकादमी के पीडी खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
सीएम गहलोत ने बजट में की थी घोषणा
सीएम गहलोत की स्वीकृति से समागम में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी, 7-7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कलाकार व मूर्तिकार शिविर, राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी, राष्ट्रीय कला संगोष्ठी और 3 दिवसीय सांस्कृतिक समागम का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में जयपुर कला समागम के आयोजन के लिए घोषणा की गई थी।

Related posts

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin

गोल्फ खिलाड़ी प्रखर असावा (Golf Player Prakhar Asawa) को मिली राजस्थान (Rajasthan) के वन विभाग (Department of Forest) में नियुक्ति

admin

जयपुर में दुकानदार ने दी धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा

admin