कारोबारदिल्ली

दिल्ली में लगातार दूसरे महीने एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता..!

वर्ष 2023 के मई माह के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई है। उन्नीस किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है। पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपये थी। हालांकि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अन्य प्रमुख राज्यों में ये हैं दाम
इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में इसका रेट 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये हो गया है।
हर महीने किया जाता है कीमतों मे परिवर्तन
उल्लेखनीय है कि हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां गैस का दाम रीवाइज करती हैं। एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। उस समय इसकी कीमत में 92 रुपये की कटौती हुई थी, जबकि मार्च में कमर्शियल सिलेंडर गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे। गौरतलब है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कमी की गई है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट आदि में होता है।

Related posts

See how much your debt even though you forgot your loan providers

admin

Are You Presently As Well Active Currently? Here Is Learning To Make Room As Love

admin

Counter Tech eye of horus slot free play Education To own Slot Techs

admin