जयपुर

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग (Commercial Taxes of Rajasthan) सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) को विभाग देगा 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators)

एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड  के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Taxes of Rajasthan) के मुख्य कर आयुक्त रवि जैन से मुलाकात कर 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators) सुपुर्द किये। विभाग द्वारा इन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को सरकारी अस्पताल (Government Hospitals) में दिया जाएगा।

जैन ने बताया कि कंपनी ने विभाग को विश्वस्तरीय ब्रांड के 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत दिये है। इन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को सरकारी अस्पताल को सुपुर्द किया जायेगा जिससे कोविड के मरीजों को उपचार में सहायता मिल सके। कंपनी के प्रतिनिधि और फाइनेंस हैड अमित गर्ग ने बताया कि यह सहायता सर्किल हैड विकास अरोड़ा ने सीएसआर मद में स्वीकृत की है।

गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान जैन ने ऑक्सीजन नोडल अधिकारी के रूप में ऑक्सीजन सप्लाई व डिस्ट्रिब्यूशन का उल्लेखनीय प्रबंधन किया था। उनके बेहतरीन प्रबंधन की सभी स्तर पर सराहना हुई थी। 

Related posts

नागौर के भैरूंदा में भाजपा मंडल अध्यक्ष को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेड़ से बांध, जमकर सुनाई खरीखोटी

admin

उदयपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी… लाइमस्टोन, आयरन ओर, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉक

Clearnews

कोविड (Covid) के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं की छत बनेंगे डे-एनयूएलम (Day-NULM) के आश्रय स्थल

admin