जयपुरताज़ा समाचार

जिनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) से हुई 9 व्यक्तियों में ओमीक्रोन वायरस (Omicron virus) मिलने की पुष्टि, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) कर संपर्क में आए व्यक्तियों को किया आइसोलेट

राजस्थान में दक्षिण अफ्रीका से आये परिवार की जिनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) की रिपोर्ट में 9 व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron virus) से ग्रसित पाए गए हैं। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पूर्व में ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, इन्हे भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है।

सचिव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके सम्पर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 9 लोग कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बाकी 25 लोग नेगेटिव हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी 8 लोगों की भी ट्रेसिंग की वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया की सम्पर्क में आए सभी लोगो की व्यापक स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) कर सैंपल लिए जा रहे हैं।

गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के जयपुर में आने के बाद से ही विभाग पूरी तरह सक्रिय था व लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सघन कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा।

चिकित्सा सचिव ने आमजन से कोरोना अनुरूप व्यवहार की कड़ाई से पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर से निकलते समय मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, प्रभार अपने हाथ साबुन से धोते रहें व कोरोना वैक्सीन की डोज लेना ना भूलें। उन्होंने कहा कि संयमित व्यवहार करके ही हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं।

Related posts

किसान आंदोलन (Farmers movement) के बहाने आम आदमी पार्टी (AAP) की निगाहें राजस्थान (Rajasthan)पर

admin

जयपुर में ‘मित्र’ मैक्रों के साथ पीएम मोदी ने किया रोड शो, डिजिटल पेमेंट कर भेंट की राम मंदिर की प्रतिकृति

Clearnews

वसुंधरा राजे के नजदीकी रामूराम राईका पेपर लीक मामले में गिरफ्तार

Clearnews