जयपुर

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने 250 वार्डों में किया धरना-प्रदर्शन

जयपुर। तेजी से बढ़ रही महंगाई के विरोध में रविवार को जयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 250 वार्डों में धरने प्रदर्शन किए। खाद्य मंत्री एवं जयपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के आह्वान पर महंगाई के विरोध में पेट्रोल-डीजल और गैस की दरें बढ़ाकर जनता के साथ किए गए धोखे के विरोध में, केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह 11 बजे 10 विधानसभा क्षेत्र के ढाई सौ वार्डों में विरोध प्रदर्शन एवं जलूस निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के सभी वार्डों में महंगाई के विरुद्ध किए गए इस प्रदर्शन में जनता का भारी समर्थन मिला, आम जनता स्कूटर मोटरसाइकिल कार रोककर कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुई। इस वक्त जो धोखा भाजपा ने किया है वह इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकता।

खाचरियावास ने कहा कि पिछले 5 दिन में पेट्रोल-डीजल पर 4 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने केंद्र की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल डीजल महंगा किया है, गैस सिलेंडर पर 50 रुपए एक साथ बढ़ा दिए, इससे आम उपभोक्ता की प्रत्येक चीज महंगी हो गई है। आज जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। जो भाजपा नेता झूठ फरेब और धोखे की राजनीति करते हैं पिक्चर के पोस्टर चिपका रहे थे पिक्चर की फ्री टिकट बांट रहे थे अब उनको पेट्रोल-डीजल गैस के कूपन बांटने चाहिए।

भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सामने आकर जवाब नहीं देते सब दड़बे में छुप गए हैं। महंगाई के मुद्दे में भाजपा का कोई भी नेता जुबान खोलने को तैयार नहीं है क्योंकि वह जानते हैं इस देश में महंगाई बेरोजगारी भुखमरी के लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदार है। खाचरियावास ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा और भाजपा के घमंड को चकनाचूर करके उनकी पोल खोली जाएगी।

खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार का बजट जन कल्याण और विकास को समर्पित है हम रामराज्य की कल्पना करते हैं भाजपा रावण के सिद्धांत पर चल कर जनता को रोने के लिए मजबूर कर रही है लेकिन कांग्रेस महंगाई के खिलाफ सड़कों पर खून पसीना बहा देगी और भाजपा के घुटने टिका कर जनता की आवाज मजबूत करेगी।

Related posts

राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन (Cabinet Reorganization), 15 में से 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री की पद की शपथ (oath) लेंगे, विभागों (portfolios) का बंटवारा बाद में

admin

राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती-2023 : समान पात्रता परीक्षा 2022 सीनियर सेकेंडरी लेवल के प्राप्तांक में भूतपूर्व सैनिकों को 5% की शिथिलता

Clearnews

मैं मानेसर नहीं गया

admin