चुनावदिल्ली

एक बार फिर राहुल का सवाल पीएम से -‘एक्स रे से क्यों घबरा रहे हैं ?’

राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया। राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संबोधन में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना करवाएगी।हमें इस जातीय जनगणना के नए ‘एक्स-रे’ की जरूरत है। राहुल ने कहा, मेरा सवाल है कि मोदीजी आखिर इस ‘एक्स-रे’ से क्यों घबरा रहे हैं?’
‘INDIA’ के ज्यादातर दल जातिगत गणना के साथ
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय जनगणना पर सहमति जताई।उन्होंने आगे कहा, विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल अधिकतर दल जातिगत जनगणना के साथ है।अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल ज्यादातर दल जातिगत गणना के साथ हैं। दरअसल, बिहार में जातिगत सर्वे के बाद से कांग्रेस और राहुल गांधी कह रहे हैं कि, ‘जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’। जबकि भाजपा पक्ष इसे बाटने की राजनीती का आरोप लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री का जिक्र
राहुल गांधी हमेशा की तरह चिरपरिचित अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, ‘हमारे (कांग्रेस शासित राज्य) चार में से तीन मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं। वहीं, बीजेपी का 10 में से सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से है। उन्होंने दावा किया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी के लिए काम नहीं करते। बल्कि, सिर्फ ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं।’
पीएम मोदी ‘एक्स-रे’ से क्यों घबरा रहे?
राहुल गांधी बोले, ‘जातिगत जनगणना धर्म या जाति के बारे में नहीं है। ये गरीब तबके के बारे में है। यह जातिगत जनगणना गरीबों के बारे में जानकारी देगा। फिलहाल दो भारत है। एक अडानी का भारत और दूसरा गरीबों का भारत। हमें इस नए ‘एक्स-रे’ की जरूरत है। राहुल ने कहा, मेरा सवाल है कि आखिर इस ‘एक्स-रे’ से क्यों घबरा रहे हैं?’
‘जातिगत गणना में साफ दिखेगा हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग’
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘जातिगत गणना साफ-साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं। हमें ये पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में है। शायद इसमें हमारी भी गलती है।’
विधानसभा चुनाव पर ये बोले राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘आने वाले दिनों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से बनने जा रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार जा रही है, वहीं तेलंगाना में भी उनकी (भारत राष्ट्र समिति) सरकार जा रही है।’
आपको बता दें, बैठक में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।

Related posts

वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नयी दिल्ली में फिर शुरू हो सकता है ऑड-ईवन फार्मूला..!

Clearnews

वेटिंग लिस्ट होगी ख़तम और सबको मिलेगा कन्फर्म टिकट ! एक लाख करोड़ रुपये की नई ट्रेनें खरीदेगा रेलवे

Clearnews

दूसरा किसान आंदोलन, सरकार अलर्ट.. 12 जिलों में धारा 144, 7 में इंटरनेट बंद, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर ऐसे हालात

Clearnews