चुनावजयपुर

Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस जारी किया घोषणा पत्र; क्या-क्या है घोषणाओं के पिटारे में

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और इन चुनावों के मद्देनजर राजस्थान कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस घोषणापत्र के अनुसार यदि वह सत्ता में आती है तो वह जातिगत जनगणना कराएगी। उसकी ओर से आम जनता से यह वादा किया गया है।
राजस्थान में कांग्रेस ने वोटिंग से 4 दिन पहले मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसे जन घोषणा पत्र-2 नाम दिया है। पार्टी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया। राज्य की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा।
युवाओं के लिए 10 लाख नई नौकरी सृजित करने की बात कही। इनमें 4 लाख नई सरकारी नौकरियां हैं। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीद का कानून बनाने और किसानों को 2 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने का वादा किया है। इसके साथ ही गांव के व्यापारियों को 5 लाख तक बिना ब्याज कर्ज देने का वादा किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा।
कांग्रेस का वादा- सरकार में आए तो तुरंत उठाएंगे ये कदम
1. किसानों के लिए : फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए कानून लाएंगे। सहकारी बैंकों से सभी किसानों को 2 लाख रुपए तक के ब्याज मुक्त कृषि ऋण की सुविधा देंगे। ईआरसीपी को क्रमबद्ध लागू करने के लिए विस्तृत योजना पेश करेंगे।
2. युवाओं के लिए : पांच साल में दस लाख रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। इनमें से 4 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती होगी। पंचायत स्तर पर भर्ती की योजना लाएंगे, जिसमें इन कर्मचारियों को धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय कर जमीनी स्तर पर रोजगार देंगे।
3. महिलाओं के लिए : महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रत्येक गांव और वार्ड में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति करेंगे। यौन उत्पीड़न के मामले में तुरंत न्याय दिलाने के लिए जांच में लगने वाले समय को कम करेंगे। रोडवेज बसों में वर्तमान छूट के अलावा नि:शुल्क यात्रा के लिए हर महीने एक फ्री कूपन दिया जाएगा।
4. जातिगत जनगणना : समाज के सभी तबकों के लिए समान सामाजिक कल्याण की भावना पर आधारित नीति निर्माण हेतु वास्तविक जनसंख्या के आधार पर लाभ देने के लिए जाति आधारित जनगणना करेंगे।
5. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए : चिरंजीवी योजना में बीमा राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए वार्षिक करेंगे। संतान सुख से वंचित दंपतियों को राहत देने के लिए आईवीएफ पैकेज नि:शुल्क देंगे।
6. शिक्षा : शिक्षा की गारंटी कानून लाकर आरटीई के तहत आठवीं क्लास के स्थान पर 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे।
7. श्रम और छोटे व्यापारी : मनरेगा योजना का विस्तार करते हुए काम के दिनों की संख्या 150 करेंगे। इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में काम के दिनों की संख्या 150 करेंगे। व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना आएगी। इसमें 5 लाख का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। ऑटो-टैक्सी चालकों को गिग वर्कर्स कल्याण अधिनियम में शामिल करने के लिए कानून में संशोधन।
8. कर्मचारी : ओपीएस को निरंतर जारी रखने के लिए कानून बनाया जाएगा। चयनित वेतनमान(9-18-27) के बाद चौथे चयनित वेतनमान का प्रावधान करेंगे। मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगे।
9. शहरी विकास : 2 निकटतम शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
10. सुशासन : जवाबदेही कानून और स्वत: सेवा प्रदायगी कानून लेकर आएंगे।
11. इंफ्रास्ट्रक्चर : ऐसे गांव-ढाणी, जहां 100 व्यक्तियों से ज्यादा की आबादी है, उसे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा।
ये 7 गारंटी पहले दे चुकी कांग्रेस :
1. गृह लक्ष्मी गारंटी : हर घर की मुखिया महिला के खाते में 10 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे।

2. गौधन गारंटी : गौवंश पालकों से 2 रुपए प्रति किलो से गोबर की सरकारी खरीद की जाएगी।

3. फ्री लैपटॉप टैबलेट गारंटी : सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिए जाएंगे।

4. चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी : प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से पीड़ित परिवार को 15 लाख तक की फ्री बीमा राहत।

5. अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी : हर विद्यार्थी के लिए मुफ्त अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी।

6. सिर्फ 500 रुपए में सिलेंडर की गारंटी : राजस्थान 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर। आगे चलकर उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को 400 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।

7. ओपीएस गारंटी : सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS (पुरानी पेंशन योजना) कानून लाया जाएगा।

Related posts

घूसखोर प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी (pollution control officer) के ठिकनों से करोड़ों की परिसंपत्तियों (assets) के दस्तावेज मिले, 40 लाख की नकदी (cash) भी बरामद

admin

अवैध खनन (Illegal mining) और परिवहन (Transportation) के खिलाफ राजस्थान भर में (across Rajasthan) कार्यवाही तेज

admin

युवक को अगवा कर नंगा कर मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

admin