जयपुरराजनीति

कांग्रेस के पोस्टर से पायलट गायब, राहुल-खड़गे की सभा आज: जयपुर में नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजधानी में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे। कांग्रेस मुख्यालय भवन के शिलान्यास के बाद मानसरोवर के शिप्रा पथ पर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर सभा रखी गई है। वहीं, कांग्रेस मुख्यालय भवन पर लगे पोस्टरों में सचिन पायलट को जगह नहीं दी गई है।
कांग्रेस मुख्यालय भवन के पोस्टरों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के फोटो दिए गए हैं। चुनाव से पहले राहुल की सभा और शिलान्यास समारोह के जरिए एकजुटता का मैसेज देने के प्रयास के बीच सचिन पायलट को पोस्टर में जगह नहीं मिलना सियासी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। कांग्रेस मुख्यालय भवन के पोस्टर में कांग्रेस के नेताओं की फोटोज लगाई गई, इसमें धारीवाल की फोटो भी शामिल है, लेकिन सचिन पायलट को जगह नहीं दी गई।
सभा में कांग्रेस के 60 हजार पदाधिकारियों को बुलाया
राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस के 52 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों, 2200 मंडल अध्यक्षों, 400 ब्लॉक अध्यक्षों, 40 जिलाध्यक्षों को मिलाकर करीब 60 हजार के आसपास पार्टी पदाधिकारियों को इस सभा में बुलाया गया है। जयपुर और आसपास के जिलों से कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है।
राहुल की सभा से चुनाव अभियान का आगाज
राहुल गांधी और खड़गे की इस सभा के जरिए कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार देने जा रही है। राजधानी में राहुल और खड़गे की बड़ी सभा को कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत मानी जा रही है।
मोदी की सभा से दो दिन पहले राहुल-खड़गे की सभा, दोनों की होगी तुलना
राहुल-खड़गे की सभा ऐसे समय हो रही है, जब दो दिन बाद ही 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा है। कांग्रेस मोदी की सभा से पहले सियासी ताकत दिखाने के प्रयास में है। कांग्रेस ने सभा में ग्रासरूट स्तर के पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया है, जबकि पीएम की सभा में आम लोगों को भी बुलाया गया है। दोनों ही सभाओं में जुटी भीड़ की सियासी तुलना जरूर होगी।
सभा के बाद गांधी वाटिका का होगा लोकार्पण
मानसरोवर में सभा के बाद राहुल गांधी सेंट्रल पार्क में बनी गांधी वाटिका का लोकार्पण करने भी जाएंगे। गांधी वाटिका सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
राजस्थान के नेताओं को नई सियासी लाइन मिलेगी
माना जा रहा है कि राहुल गांधी और खड़गे इस सभा में कांग्रेस नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जा सकते हैं। महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली सभा है। महिलाओं को लेकर भी कोई घोषणा हो सकती है।

Related posts

राजस्थान फाउंडेशन (Rajasthan Foundation) ने शुरू की ‘मिलिए सरकार से’ एक अनूठी वर्चुअल श्रृंखला, पहली कड़ी में नगरीय विकास एवं आवासीय मंत्री शांति धारीवाल ने प्रवासी राजस्थानियों से किया सीधी वार्तालाप

admin

मल्टी सर्विस सेन्टर और गोदाम निर्माण पर 200 करोड़ खर्च होंगे

admin

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में होंगे औपचारिक कार्यक्रम

Clearnews