जयपुरराजनीति

राजस्थान में राहुल की यात्राः बहुत खास है उनकी लाल गाड़ी, साथ चलते हैं वॉशरूम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा-पार्ट टू के तहत राजस्थान में हैं। दोनों यात्राओं को देखने से पता चला है कि यह पिछली यात्रा से कुछ अलग है। पहली यात्रा का नाम भारत जोड़ो यात्रा था, यात्रा के पार्ट टू में इसका नाम भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर दिया गया।
भारत जोड़ो यात्रा में इस बार न्याय शब्द जुड़ जाने के साथ ही राहुल यात्रा में रोड-शो एवं सभा के दौरान आमजन को न्याय दिलाने की बात करते नहीं थकते। राहुल भले ही आमजन से मिलने उनकी बात सुनने निकलें हों, लेकिन आमजन का उनसे मिलना आसान नहीं है। सख्त सुरक्षा घेरे में घिरे राहुल तक पहुंचना ही मुश्किल है। इस दौरान वह चुनिंदा लोगों से मुलाकात करते हैं। मणिपुर से शुरू हुआ यात्रा का पार्ट टू का समापन मुम्बई में होगा।
लाल रंग की खुली गाड़ी है खास
पूरे यात्रा के दौरान लाल रंग की खुली गाड़ी खास है। राहुल इसी गाड़ी में सवार होकर यात्रा कर रहे हैं। पहली यात्रा में वह पैदल चलते थे, लेकिन पार्ट टू में वह वाहन से वे नीचे नहीं उतरते। यहां तक जहां यात्रा का कैंप होता है, वहां यह लाल रंग की गाड़ी प्रवेश करती है। यहां कैंप में विश्राम करते हैं और यहीं से खुली गाड़ी में सवार होकर राहुल आगे की यात्रा के लिए बढ़ जाते हैं।
पड़ाव स्थल बन जाता है छोटा गांव
राहुल और टीम जहां विश्राम करती है, वह स्थल अस्थाई तौर छोटा गांव बन जाता है। इसे कैंप स्थल कहते हैं। लोगों की इसी कैंप में व्यवस्था होती है। सभी के लिए कंटेनर की व्यवस्था है। यात्रा में 70 कंटेनर का बेड़ा शामिल है। इन्हें दो हिस्सों में बांटा गया है। एक कैंप में 35 कंटेनर होते हैं। शेष 35 अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाते हैं। कंपार्टमेंट की तरह कुछ कंटेनर 1 बेड वाले तो कुछ 2 से लेकर 12 बेड वाले हैं। वीआइपी कंटेनरों में वॉशरूम अटैच है। एसी के साथ सोफासेट, चार्जिंग पाइंट, रीडिंग टेबल भी है।

Related posts

जयपुरः अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 15 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Clearnews

राजस्थान में सियासी संकट समाप्त

admin

राजस्थान के आईटी टैलेंट पर हमें गर्व, स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं के सपने हो रहे हैं पूरे-गहलोत

admin