जयपुर

राजस्थान में 14 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य शुरू होंगे, राज्य में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर होगा मेडिकल कॉलेज

राजस्थान देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल होने जा रहा है जहां लगभग प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज होगा। शीघ्र ही राज्य में 14 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कोविड महामारी के कारण उपजी कठिनाइयों के बावजूद राज्य सरकार का लक्ष्य सभी नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने का है ताकि वर्ष 2022-23 से इन्हे प्रारंभ किया जा सके।

प्रयास किए जा रहे हैं कि श्रीगंगानगर और चित्तौड़गढ़ में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के कार्यादेश आगामी 20 अप्रेल को जारी कर दिए जाएं। इसी तरह सिरोही और धौलपुर मेडिकल कॉलेजों के कार्यादेश 30 अप्रेल तथा दौसा, बूंदी और झुंझुनूं मेडिकल कॉलेजों के कार्यादेश 15 मई को जारी कर दिए जाने की संभावना है। जबकि हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, नागौर और सवाई माधोपुर मेडिकल कॉलेजों के कार्यादेश मई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। टोंक, करौली और जैसलमेर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए कार्यादेश जून माह में जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिन नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की गई है, उनमें श्रीगंगानगर और चित्तौड़गढ़ के टेंडर फरवरी में जारी कर खोले जा चुके हैं। दौसा, बूंदी, झुंझुनूं, सिरोही और धौलपुर मेडिकल कॉलेजों के टेंडर मार्च में जारी कर दिए गए थे। अब हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के टेंडर भी इसी हफ्ते 5 अप्रेल को जारी किए जा चुके हैं।

Related posts

खान एवं निर्माण विभाग के ठेकों में एमनेस्टी योजना को मंजूरी

admin

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में नामांकन खारिज (rejection of nomination) होने पर आरएलपी (RLP) ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन (memorandum to the Governor)

admin

विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस (congress) को करनी होगी शहर अध्यक्ष (city president) की घोषणा

admin