जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में अब ऑनलाइन भी बनेंगे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज (Contract carriage, नेशनल परमिट (National Permit)और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट (Private service Vehicle Permit)

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) का परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग लगातार अपनी सेवाओं को ऑनलाइन करने में जुटा हुआ है। अक्टूबर माह में वाहनों के ‘गुड्स परमिट’ की सुविधा को ऑनलाइन किया गया। अब कॉन्ट्रेक्ट कैरिज (Contract Carriage), नेशनल वाहन परमिट (National Permit) और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट (Private Service Vehicle Permit) के आवेदन और प्राप्त करने की सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है। इससे प्रदेश के वाहन मालिकों को परमिट के लिए परिवहन कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा।

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ‘परमिट सुविधा ऑनलाइन’ करने की बजट घोषणा 2021-22 को पूरा करते हुए वाहन संचालकों को सुविधा प्रदान की गई है। इसमें कॉन्ट्रेक्ट कैरिज में नए परमिट, रिनुअल परमिट और डुप्लीकेट परमिट शामिल है। साथ ही नेशनल परमिट (चार राज्यों से अधिक में वाहन चलाने के लिए मिलने वाले परमिट) और प्राइवेट सर्विल व्हीकल परमिट के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किये जा सकते हैं।

क्यूआर कोड स्कैन कर देख सकते है मूल दस्तावेज
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाले परमिट में ‘क्यूआर कोड’ और ‘ई-साइन’ होगा। इसमें यदि मोटर वाहन निरीक्षक और यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालक से परमिट दिखाने के लिए कहा जाये तो ऑनलाइन भी दिखाया जा सकता है। परमिट की अवधि जांचने के लिए मोटर वाहन निरीक्षक और यातायात पुलिस क्यूआर कोड को स्केन कर सकते हैं।

बचेगा समय, मिलेगी लाइनों से निजात
सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) परिवहन विभाग की टीम द्वारा सराहनीय कदम बढ़ाया गया है। विभाग परिवहन संबंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की ओर बढ़ रहा है। हाल ही लर्निंग लाइसेंस, इंटनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेस रिनुअल, लाइसेंस डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज और सरेंडर ऑफ डीएल की सर्विस ऑनलाइन की जा चुकी हैं। इससे वाहन संचालक कार्यालयों की विंडो के सामने लगने वाली कतार से भी बचे सकेंगे। समय की भी बड़ी बचत होगी। ये सुविधा परिवहन कार्यालयों में जाकर ऑफ लाइन भी ली जा सकती हैं।

Related posts

क्या कल्कि पीठाधीश्वर एक ट्वीट से राजस्थान कांग्रेस में लाएंगे महाप्रलय? कहां से चले और जातिवादी राजनीति तक सिमटे पायलट

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) में सोनोग्राफी मशीनों (sonography machines) का हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration)

admin

Rajasthan: प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के लिए चलेगा व्यापक जनजागरण अभियान

Clearnews