जयपुर

कोरोना (corona) की तीसरी लहर (3rd wave) की आशंका के बीच जयपुर के जेके लोन ( J K Lone), जनाना अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई

जयपुर के जेके लोन ( J K Lone) हॉस्पिटल में भर्ती छोटे बच्चों के परिजनों को अब सिटी स्कैन की जांच के लिए सवाई मानसिंह (एसएमएस) या प्राइवेट लैब में नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने अब अस्पताल में ही नई सिटी स्कैन मशीन लगवाई है। हर रोज यहां करीब 30-40 सिटी स्कैन जांच की जा सकेगी। इस मशीन के साथ ही अस्पताल में बने एडवांस आईसीयू वार्ड का भी लोकार्पण मंगलवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया।

इसके अलावा महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में बने 20 बैड्स के एडवासं आईसीयू वार्ड, ब्लड कंपोनेंट सेंटर, आईवीएफ सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारंभ किया। जे.के. लोन हॉस्पिटल में वर्तमान में बच्चें के सिटी स्कैन, एमआरआई जांच की सुविधा नहीं है।

ये सुविधा नहीं होने के कारण गंभीर मरीजों की इस जांच के लिए उन्हें हॉस्पिटल के पास प्रावइेट लैब या एसएमएस हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है। इस कारण मरीजों को भारी परेशानी होती थी। कोरोनाकाल के दौरान बड़ी संख्या में यहां भर्ती हुए मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसे देखते हुए यहां एक भामाशाह ने मशीन को डोनेट किया।

जेके लोन अस्पताल में बने इस एडवांस 20 बैड के आईसीयू में वेंटिलेटर, मल्टीपेरा मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप के अलावा यहां अल्ट्रासाउंड मशीन, हाईटैक एक्सरा मशीन, इकोकार्डियोग्राफी मशीन और सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम है। इसके अलावा यहां 12 बैड्स का हार्ड डिपेंडसी यूनिट (एचडीयू) भी तैयार करवाया गया है, जिसमें गंभीर मरीजों का भी ऑब्जर्वेशन किया जा सकता है।

इसके अलावा कोरोना (corona) की तीसरी लहर (3rd wave) की आशंका को देखते हुए हॉस्पिटल में 100 बैड्स का पिडियाट्रिक आईसीयू और 80 बैड्स की नियोनेटल इंसेंटिव केयर यूनिट (एनआईसी) भी तैयार करवाए जा रहे है।

महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेकर तीसरी लहर की तैयारी के लिए डेडिकेटेड आईसीयू बनाया है। यहां पर एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल सकेगी। डेडिकेटेड आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होने के बाद गर्भवती महिलाओं को एसएमएस अस्पताल रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस आधुनिक आईसीयू में पोर्टल एक्सरे मशीन, ईसीजी मशीन, वेंटीलेटर, मॉनिटर, बाईपेप मशीन, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, डीप फीब्रीलेटर, सक्शन मशीन, सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई, हीपा-फिल्टर आदि सुविधाएं है।

Related posts

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

4 जिलों पर कांग्रेस (congress) का कब्जा, सिरोही में भाजपा (BJP) को बहुमत, भरतपुर में सत्ता की चाबी बसपा (BSP) और निर्दलीयों के हाथ

admin

राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

admin