ताज़ा समाचार

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बंद रहेगा ठिकाना गोविंद देव जी मंदिर (Thikana Govind Dev Ji Temple), केवल ऑनलाइन (Online) ही किये जा सकेंगे दर्शन, अब मोहर्रम (Moharram) का अवकाश 20 अगस्त को

कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के कारण रविवार, 22 अगस्त यानी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी का मंदिर (Govind Dev Ji Temple) आमजन के दर्शनों के लिए बंद रहेगा। ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक यह फैसला नागरिकों के हित को ध्यान मे रखते हुए किया गया है। इसी तरह राज्य सरकार ने मोहर्रम (Moharram) का अवकाश 19 अगस्त की बजाय 20 अगस्त 2021 को करने के आदेश जारी किये हैं।

ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि रक्षाबंधन पूजन श्रृंगाल झांकी के दौरान यानी सुबह साढ़े 9 बजे से ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। भक्त केवल राखी 20 अगस्त को मंदिर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।  मिठाई, श्रीफल, धनराशि और अन्य किसी किस्म की पूजन सामग्री जमा नहीं की जायेगा। मंदिर में गोविंद देव जी के लाइव दर्शन www.govinddevji.net, www.mandishrigovinddevjijaipur.org, TATA SKY- Active Darshan,  जियो टीवी एप पर Jio TV App/categories/ Devotional/ Mandir Shri Govind dev Ji और यू ट्यूब पर http://www.youtube.com/channel/UVXhil7h5FDRbHprlR56nlw किये जा सकते हैं।

मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश अब 20 अगस्त (शुक्रवार) को 

राजस्थान सरकार ने मोहर्रम के उपलक्ष्य में पूर्व में घोषित अवकाश को 19 अगस्त (गुरुवार) के स्थान पर अब 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में संयुक्त शासन सचिव राजीव जैन ने बताया है कि 19 अगस्त (गुरुवार) को सम्पूर्ण राज्य में कार्य दिवस रहेगा।

Related posts

राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (Rajasthan State Mines and Minerals Limited) सीएसआर (Corporate Social Responsibility) फंड से प्रतिभावान खिलाड़ियों को गोद (Adopt) ले: मुख्य सचिव

admin

रांची (Ranchi) में दूसरा टी-20 (Second T-20): भारत (India) ने न्यूजीलैंड (India) को फिर दी पटखनी,7 विकेट से हराया और किया श्रृंखला पर किया कब्जा

admin

19 फरवरी, सू्र्य सप्तमी पर धूमधाम से निकली रथ यात्रा का स्वागत और आरती, समाजसेवी स्व.मोहनदास अग्रवाल को उनकी जयंती पर किया गया याद

admin