कोरोनाजयपुर

कोरोना महामारी ( corona pandemic) में दूसरों की जान बचाने के लिए किया रक्तदान

कोरोना महामारी ( corona pandemic) के भीषण दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरों की जान बचाने में जुटे हैं। जयपुर में नर्सेंज दिवस के उपलक्ष में रक्तकोष फाउंडेशन के एवम् संस्थापक जितेंद्र कुमार सोनी (आईएएस) नागौर और केयर एट होम के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के लिए स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक व सुमन ब्लड बैंक ने सेवा दी। जयपुर जिला संयोजक रोहित शर्मा और जिला सचिव करण सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से रक्तदान कराया। शिविर का आयोजन दो स्थानों पर राज आंगन रिसोर्ट, पत्रकार कॉलोनी और मानसरोवर स्थित सुमन ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इस दौरान रक्त कोष फाउंडेशन के आयुष गुप्ता, अतुल, मुनीश, महेश अगम, मुकेश के साथ केयर एट होम से ओम रूपानी, नीड फाउंडेशन से सुही खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।

Related posts

पीएम मोदी (PM Modi) ने गंगा (Ganga) में लगाई डुबकी (dip), फिर किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण

admin

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में एसीबी की अहम भूमिकाः गहलोत

admin

राशन का गेहूं और दाल का गबन, डीलर के खिलाफ एफआईआर

admin