कोरोनाजयपुर

राजस्थान रोडवेज का कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान 07 मई से

राजस्थान में आमजन को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के लिये महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा 03 मई से शुरू किया गया है। इसी क्रम में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) भी 07 से 17 मई, 2021 तक “ रोडवेज कोरोना जनअनुशासन जागरूकता अभियान” चलाने जा रहा है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान में 03 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया गया है तो इसी क्रम में राजस्थान रोडवेज भी इस जनआंदोलन भागीदार बनने के लिये तैयार है। इसके लिये राजस्थान रोडवेज 07 मई से 17 मई तक “रोडवेज कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान”  चलाएगा। इस प्रयास में राजस्थान रोडवेज सोशल मिडिया पर कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान चलायेगा तथा  राजस्थान रोडवेज की बसों, बस स्टैण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से सार्थक भावना से जुड़ेंगे तथा आमजन में माननीय मुख्यमंत्री के बिन्दुओं को प्रचारित करने के लिये उपलब्ध अवसरों का उपयोग करेंगे।  

सिंह ने यह भी बताया कि इस पहल के तहत् राजस्थान रोडवेज 07 मई, 2021 से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये बस स्टैण्ड तथा बस में “No Mask No Entry”  का अक्षरश: पालना सुनिश्चित की जावेगी। इसका अर्थ यह होगा कि कोई भी नागरिक फेसकवर या मास्क बिना राजस्थान रोडवेज के बस स्टैण्ड पर नहीं आ सकेगा तथा सार्वजनिक यातायात साधनों में सफर नही कर पायेगा। रोडवेज के कार्यालय,  बस स्टैण्ड,  वर्कशॉप और सभी परिसरों का सोडियम हाईपोक्लोराईड सोल्यूशन से सेनाइटाजेशन किया जावेगा। इस दौरान रोडवेज का समस्त फील्ड स्टाफ फेस शील्ड,  मास्क, ग्लब्ज, थर्मल स्केनर की जांच का उपयोग बिना किसी लापरवाही के करेंगे जिससे आमजन को सुरक्षा के उपायों के प्रति गंभीरता का पता लगे। अभियान के दौरान राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टैण्ड्स पर सार्वजनिक घोषणा व्यवस्था के जरिये भी प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

Related posts

भ्रष्ट मंत्री को हटाने की मांग

admin

राजस्थान में अगले 21 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

Clearnews

राजस्थान पुरातत्व विभाग में पोपाबाई का राज : अपने बुने जाल में खुद फंसे पुरातत्व निदेशक, अधिकारियों को बचाने के लिए ठेकेदार को बना रहे बलि का बकरा

admin