कोरोनाजयपुरजोधपुरस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण के लिए फोकस्ड टेस्टिंग के निर्देश

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फोकस्ड टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने कहा कि कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसे देखते हुए जोधपुर सहित प्रदेशभर में उन क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए जहाँ संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की आशंका है। टेस्टिंग को फोकस्ड करके हम संक्रमण का फैलाव रोकने में कामयाब हो सकेंगे।

गहलोत बुधवार को जोधुपर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने कोरोना को लेकर लापरवाही बरती, वहाँ हालात बिगड़ गए और जहाँ सजगता से इसका सामना किया गया, वहां मृत्युदर कम रही।

राजस्थान ऐसा प्रदेश है जो इस लड़ाई को पूरी सतर्कता से लड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि यहाँ कोरोना से मृत्युदर राष्ट्रीय औसत के मुकाबले काफी कम है। गहलोत ने कहा कि जन सहयोग से ही कोरोना की जंग में राजस्थान को एक मॉडल के रूप में पेश किया। देशभर में हमारे प्रयासों को सराहा गया।

कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हैल्थ प्रोटोकॉल की पूरी गंभीरता के साथ पालना सुनिश्चित की जाए। लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है, इसकी भरपाई के लिए दोगुने जोश के साथ जुटना होगा।

कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए एम्स जैसे संस्थानों की विशेष भूमिका होती है। जोधपुर एम्स भी इसी दूरगामी सोच के साथ कोरोना जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को तैयार करे।मार्च में जहाँ हमारी टेस्टिंग क्षमता शूल्य थी, आज वह बढ़कर 47 हजार पर पहुंच गई है।

Related posts

संरक्षित स्मारक में सीमेंट-सरिये की छत

admin

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) के पोस्टर (Poster)का विमोचन

admin

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 7 सांसदों को दिया टिकट

Clearnews