जयपुरमनोरंजन

चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल 27 जून तक होगा आयोजित

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के ऑनलाइन लर्निंग – चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल में परफॉर्मिंग आट्र्स सेशन के तहत गुरुवार को डांसर अनिता प्रधान ने प्रतिभागियों को फोक डांस की बारीकियां समझाई।

सेशन में राजस्थान के फोक कल्चर और हेरिटेज का विवरण दिया गया। यह सेशन पैर और हाथों के मूवमेंट, चेहरे के भाव सहित फोक डांस से जुड़ी अन्य मूल तकनीकों को समझाने पर केंद्रित रहा।

सेशन की शुरूआत में राजस्थान के फोक कल्चर और हेरिटेज के बारे में आर्टिस्ट ने कहा कि राजस्थान का हेरिटेज, जीवन शैली, रीति-रिवाज, परंपराएं, वीर योद्धाओं की कहानियों सहित फोक म्यूजिक विश्वभर में प्रसिद्ध है। राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र के लोक संगीत की अपनी विशिष्ट शैली है। जैसे कुचामणी ख्याल, बीकानेरी रम्मत, भरतपुर की फूलों की होली, किशनगढ़ का चरी नृत्य, शेखावटी चंग, गैर नृत्य आदि शामिल हैं।

सेशन में आगे पैरों के विभिन्न मूवमेंट, हाथों के मूवमेंट को प्रदर्शित करके दिखाया गया। इसके अलावा, प्रतिभागियों को डांस के दौरान चेहरे के भाव और लय-ताल के बारे में भी समझाया गया। इसके बाद उन्होंने ‘ए जी म्हारी रूणक झुणक पायल बाजे लोक गीत पर क्रमबद्ध तरीके से घूमर नृत्य प्रदर्शित करके दिखाया।

Related posts

उत्साह के साथ मनाई गई मकर संक्रांति (14 जनवरी) , हरिद्वार में पहला कुम्भ स्नान, दान कार्य और जयपुर, अहमदाबाद सहित अनेक शहरों में पतंगबाजी

admin

Rajasthan: खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता राज्य कार्मिकों को मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट

Clearnews

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin