कोरोनाजयपुर

131 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित, 1 लाख 88 हजार से अधिक को गंतव्य तक पहुंचाया

जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के समय उत्तर पश्चिम रेलवे ने 131 श्रमिक स्पेशन ट्रेनों का संचालन कर 1 लाख 88 हजार से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

देश के विभिन्न भागों में रोजगार सम्बंधी कार्यों के लिए निवास कर रहे प्रवासियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।

रेलवे द्वारा संचालित श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं में उन्हीं यात्रियों को यात्रा की अनुमति प्रदान की गई, जिनको राज्य सरकार द्वारा चिन्हित एवं स्क्रीनिंग किया गया था। यात्रा के दौरान यात्रियों ने फेस मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया। रेलवे ने यात्रियों को सफ़र के दौरान भोजन तथा पानी उपलब्ध कराया गया।

रेलवे ने इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, झारखंड, आन्ध्रप्रदेश, छतीसगढ़, मणिपुर, केरल, उडीसा और असम सहित विभिन्न राज्यों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 46 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाएं अन्य राज्यों से आई, जिनमें 55 हजार से अधिक यात्री आए। इन रेलसेवाओं में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल, तमिलनाडू व पश्चिम बंगाल से उत्तर पश्चिम रेलवे पर आई।

Related posts

एक ही काम के तीन बिल पेश, तीनों बिलों की राशि में अंतर

admin

Rajasthan: कुल जल संग्रहण क्षमता का 59.71 फीसदी पानी आया, 114 बांध पूरे भरे, प्रदेश में 18 जुलाई तक औसत से 72 फीसदी अधिक वर्षा हुई

Clearnews

मालपुरा से हिंदुओं के पलायन पर राज्यपाल ने गहलोत सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश

admin