कोरोनाजयपुर

राजस्थान में एक अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका

प्रदेश में एक अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि एक अप्रेल से शुरू होने वाले इस चरण में 45 से 59 वर्ष तक के 2 करोड़ 9 लाख व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2021 तक चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से अधिक आयु वर्ग के 39 लाख 67 हजार व्यक्तियों (18.9 प्रतिशत) को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण हेतुु राज्य में 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लाभार्थी तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 1 मार्च 2021 से प्रारम्भ किया गया था।

Related posts

राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने कहा, केन्द्र सरकार राज्य के राजस्व घाटे की क्षतिपूर्ति वर्ष 2027 तक करे

admin

इस दीपावली (Deepawali) भी नहीं चल पाएंगे पटाखे (fire crackers), राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 4 महीने पटाखे चलाने पर लगाई रोक, 1000 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

admin

गहलोत (Gehlot) ने राहुल (Rahul) से मुलाकात (meeting) को सिरे से खारिज (rejected) किया, कहा जब तक कैबिनेट (cabinet) का पुनगर्ठन नहीं होगा तब तक मीडिया खेलता रहेगा अफवाहों का खेल

admin