कोरोनाजयपुर

राजस्थान में एक अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका

प्रदेश में एक अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि एक अप्रेल से शुरू होने वाले इस चरण में 45 से 59 वर्ष तक के 2 करोड़ 9 लाख व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2021 तक चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से अधिक आयु वर्ग के 39 लाख 67 हजार व्यक्तियों (18.9 प्रतिशत) को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण हेतुु राज्य में 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लाभार्थी तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 1 मार्च 2021 से प्रारम्भ किया गया था।

Related posts

वंशावलियों के संरक्षण के लिए माइक्रोफिल्म बनाने में सहयोग करेगी राजस्थान सरकार

admin

जयपुर में दो लड़कियों पर एसिड अटैक, इलाज के बाद मिली छुट्टी

admin

पुरातत्व विभाग बर्बाद कर रहा बारिश का पानी

admin