जयपुर

जयपुर में पार्षद पति (Councilor’s husband) 25 हजार रुपये की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार (arrested)

भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में मांगे थे एक लाख रुपये

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एसआईयू टीम जयपुर ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को नगर निगम हेरिटेज में भाजपा पार्षद पति (Councilor’s husband) को 25 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते हुए गिरफ्तार (arrested) किया है। जानकारी के अनुसार रिश्वत की यह रकम भवन निर्माण की परमिशन दिलाने की एवज में मांगी गई थी और पीडि़त द्वारा पहली किश्त के रूप दी जा रही थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी अविनाश सैनी निवासी आमेर को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पत्नी बरखा सैनी वार्ड नंबर 4 से पार्षद है। इस संबंध में पीडि़त ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे आमेर में भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में पार्षद का पति अविनाश सैनी अपने एक परिचित दलाल के जरिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। किसी तरह पीडि़त ने सौदा एक लाख रुपए में तय किया गया और पांच हजार रुपए पहले ही ले लिया। लेकिन लगातार पीडि़त को परेशान करने पर एसीबी कार्यालय पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

जिस पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में सत्यापन करने पर बातचीत में पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए देना तय हुआ। इस पर एसीबी की टीम ने पार्षद के पति अविनाश को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है साथ ही दलाल सुरज्ञान को भी गिरफतार किया गया है।

दहशत में दोनों निगमों के पार्षद
दो दिनों से नगर निगम हैरिटेज में पार्षदों के ट्रेप के बाद से ही जयपुर के दोनों नगर निगमों के पार्षदों में हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि एसीबी की पिछले कई महीनों से दोनों निगमों के पार्षदों पर नजरें जमी हुई थी। इस दौरान कई पार्षदों के कच्चे चिट्ठे एसीबी के पास पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि भाजपा लगातार हैरिटेज के बोर्ड को अस्थिर करने के प्रयास में जुटी है। ऐसे में अब आमेर की एक पार्षद के पति पर कार्रवाई कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को ही चेतावनी दे दी गई है कि भाजपा निगम हैरिटेज के कांग्रेसी बोर्ड को अस्थिर करने का प्रयास बंद कर दे। पूनिया आमेर से ही विधायक हैं।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के मंच से पीएम (Prime Minister) मोदी ने दिखाया संयुक्त राष्ट्र को आईना

admin

नगर निगमों के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार को

admin

राजस्थान के राज्यपाल ( Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ पुस्तक की पहली प्रति भेंट

admin