ताज़ा समाचार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चल रही है मतगणना, उ.प्र. में भाजपा पहले नंबर पर, पंजाब में आप आगे, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर में कांटे की टक्कर

उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभाओं के चुनाव परिणाम आज यानी 10 मार्च 2022 की शाम तक आ जाएंगे। मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से हो चुकी है और इन पांच राज्यों के चुनावों में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है? कहां पर कमल खिलेगा, कहां झाड़ू, साइकिल या हाथी चलने वाला है तो कहां पर पंजा भारी पड़ने वाला है?

मतगणना की शुरुआत के साथ ही रुझान भी आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी को 325 सीटें मिली थीं। फिलहाल जिन सीटों पर मतगणना के रुझान आ रहे हैं, उनमें भाजपा 80 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 48 सीटों पर और बहुजन समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है।

उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों में से 10 पर भाजपा और 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। ध्यान दिला दें कि उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखण्ड में भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए लड़ाई लड़ रही है। उधर, पंजाब में 117 सीटों में से कांग्रेस 16, भाजपा 2 और आम आदमी पार्टी 23 और अकाली दल 5 सीटों पर आगे चल रही है।

मणिपुर में 60 सीटों में 11 सीटों के रुझान आने लगे हैं। यहां एक पर कांग्रेस, 5 पर भाजपा और अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। गोवा जहां पर भाजपा सत्तारूढ़ रही है, वहां भाजपा 16, कांग्रेस 20, टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है।    

Related posts

स्वयं को किसान नेता (farmer leader ) कहने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने राजस्थान सरकार (Raj govt) को बताया घोटालेबाज, बाजरे (millet) की खरीद में 3200 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

admin

विद्युत प्रसारण लिमिटेड के सीएसआर फंड ( Corporate Social Responsibility Fund) से प्राप्त अर्ली कैंसर डिटेक्शन वैन (Early Cancer Detection Van) का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया शुभारंभ

admin

पेपर लीक घोटाले के विरुद्ध शान्तिपूर्ण प्रदर्शनरत अभाविप कार्यकर्ताओं पर राजस्थान सरकार द्वारा लाठीचार्ज निंदनीय: अभाविप

admin