ताज़ा समाचार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चल रही है मतगणना, उ.प्र. में भाजपा पहले नंबर पर, पंजाब में आप आगे, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर में कांटे की टक्कर

उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभाओं के चुनाव परिणाम आज यानी 10 मार्च 2022 की शाम तक आ जाएंगे। मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से हो चुकी है और इन पांच राज्यों के चुनावों में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है? कहां पर कमल खिलेगा, कहां झाड़ू, साइकिल या हाथी चलने वाला है तो कहां पर पंजा भारी पड़ने वाला है?

मतगणना की शुरुआत के साथ ही रुझान भी आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी को 325 सीटें मिली थीं। फिलहाल जिन सीटों पर मतगणना के रुझान आ रहे हैं, उनमें भाजपा 80 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 48 सीटों पर और बहुजन समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है।

उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों में से 10 पर भाजपा और 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। ध्यान दिला दें कि उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखण्ड में भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए लड़ाई लड़ रही है। उधर, पंजाब में 117 सीटों में से कांग्रेस 16, भाजपा 2 और आम आदमी पार्टी 23 और अकाली दल 5 सीटों पर आगे चल रही है।

मणिपुर में 60 सीटों में 11 सीटों के रुझान आने लगे हैं। यहां एक पर कांग्रेस, 5 पर भाजपा और अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। गोवा जहां पर भाजपा सत्तारूढ़ रही है, वहां भाजपा 16, कांग्रेस 20, टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है।    

Related posts

राजस्थान में ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ योजना के लिए जून में होंगे ऑनलाइन आवेदन, सितंबर से यात्रा होगी प्रारंभ

admin

युवा उद्यमियों का सहयोग कर स्टार्टअप्स को मजबूती दें औद्योगिक संगठनः कलराज मिश्र

admin

झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार, 18 फरवरी को कृषि कानूनों के विरुद्ध कांग्रेस की ‘ठुमका जनआक्रोश रैली’

admin