जयपुरश्रद्धांजलि

देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इसके अलावा कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था और उन्होंने चार बार उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। भारत रत्न राजीव गांधी ने 1984 से 1989 तक भारत के छठे प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने 1984 में अपनी मां, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पद ग्रहण किया था। वर्ष 1991 में 21 मई को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आत्मघाती हमलावरों ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी और यमुना नदी के तट पर स्थित वीर भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के बलिदान दिवस पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रार्थना सभा में पं. जगदीश शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए, सरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरूबाणी का पाठ किया, कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतें पढ़ी तथा फादर विजयपाल ने बाइबल का पाठ किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रार्थना सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान सरकार के मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, विधायकगण, निगम/बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारीगणों सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल हुए।
प्रार्थना सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी ने देश को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना देखा था और अपने सपने को पूर्ण करने हेतु जो योगदान दिया, उसी की परिणति है कि हम आज के आधुनिक एवं विकसित भारत को देख रहे है। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गाँधी ने देश के युवाओं को सरकार में भागीदारी देने के लिए 18 वर्ष की उम्र पर मत देने का अधिकार प्रदान कर देश के युवाओं को अपने सपनों के भारत का निर्माण करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु स्व. गाँधी ने पंचायती राज को कानून बनाकर गाँव-ढाणी में बैठे हुए लोगों को अपने विकास की योजनाएं बनाने एवं सरकार से लागू करवाने का अवसर प्रदान किया।
डोटासरा ने कहा कि पंचायती राज संस्थान को मजबूत करने से देशभर के गाँव एवं ढाणियों में पंचायती राज के द्वारा विकास के कार्य हुए। स्व.राजीव गाँधी की ही सोच थी कि देश की आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा में लाकर बराबरी का दर्जा मिले इसलिए पंचायती राज कानून में महिलाओं, दलितों एवं पिछड़ों को आरक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की शहादत का यह दिन कोई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भूल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की शहादत हुई उसके पश्चात् राजीव गाँधी चले गए जो कि बहुत ही दु:खद घटना थी। उन्होंने कहा कि गाँवों में पहले टेलीफोन करने के लिए शहर जाना पड़ता था किंतु स्व. राजीव गाँधी के विजन के कारण ही देश में टेलीफोन, कम्प्यूटर और टेलीविजन घर-घर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी जब पूछती है कि कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों में क्या किया तो उसका जवाब यही है कि आज हर हाथ में जो मोबाइल, कम्प्यूटर है, देश में रेल, एयरफोर्स एवं सेना का आधुनिकीकरण हुआ, जिसके कारण कारगिल जैसी जंग सेना ने जीती वह देन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि मुझे स्व. राजीव गाँधी के साथ उनके मंत्रिमण्डल में काम करने का मौका मिला जो कि एक महत्वपूर्ण अनुभव है। उन्होंने कहा कि स्व. गाँधी ने 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं को मताधिकार इस सोच के साथ प्रदान किया कि देश के सबसे बड़ा वर्ग जो कि युवा है उन्हें सरकार की नीतियों के निर्माण में भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को मताधिकार देने का विपक्षी पार्टी और अन्य दलों ने विरोध किया था किंतु स्व. राजीव गाँधी ने युवाओं को मताधिकार देकर देश का भविष्य चुनने का अवसर प्रदान किया। गहलोत ने कहा कि संविधान में 73वाँ व 74वाँ संशोधन कर स्व. श्री राजीव गांधी ने पंचायती राज संस्थाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी एवं महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान कर सर्व समाज को मजबूत करने का कार्य किया।
गहलोत ने कहा कि श्री राजीव गाँधी एक-डेढ़ माह बाद भारत के पुन: प्रधानमंत्री बनने वाले थे लेकिन दु:खद घटना में उनकी शहादत हुई। यह दिन सभी कांग्रेसियों के लिए सबसे दु:खद दिन था एवं स्तब्ध करने वाला था। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गाँधी के बताए मार्ग पर चलते हुए कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता देश को विकास के पथ पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के बुरे वक्त में जो पार्टी के लिए काम करेगा वो ही आगे जाकर सफल होगा क्योंकि जो जितना फिरेगा वो उतना ही पाएगा। प्रार्थना सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य डॉ. महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, महासचिव एवं विधायक प्रशान्त बैरवा, सचिव ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वां, प्रशान्त सहदेव शर्मा, जसवन्त गुर्जर, महेन्द्र सिंह खेड़ी, जिया उर रहमान, राजेन्द्र यादव, देशराज मीणा, प्रतिष्ठा यादव, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, आरसी. चौधरी, आरआर तिवाड़ी, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, आलोक बेनीवाल, निगम/बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, मुमताज मसीह, पुखराज पाराशर, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. खानू खाँ बुधवाली, महेश शर्मा, जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, डॉ. करण सिंह यादव, पूर्व विधायक नवरंग सिंह, अशोक तंवर, मंजू शर्मा, सुशील शर्मा, कैलाश सोयल, सत्यनारायण सिंह, हरसहाय यादव, आबिद कागजी, ज्योति खण्डेलवाल, गोपाल केसावत, राजेन्द्र आर्य, विक्रम सिंह शेखावत, संजय बापना, ओम राजोरिया, अब्दुल हफीज जयपुरी, अयूब खान, अनिता मीणा, राकेश मीणा, सतबीर चौधरी, डॉ. निजाम, मोहम्मद इकबाल, संगीता गर्ग, गोपाल नावरिया, सुनील आमेरिया, यशवीर शूरा, रामकरण कुमावत, लादूराम बैरवा, महेन्द्र राजोरिया, राजू खान, हुकम मीना, ओमप्रकाश जैदिया, भंवरलाल सारण, सुखदेव, बृजकिशोर पाठक, राजेश अत्री, शरीफ खान, दीपक धीर एवं सत्येन्द्र सिंह जादौन सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related posts

शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में 1176 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान

admin

कोविड (Covid) पर नियंत्रण (Control) के लिए बजट (Budget) की नहीं आने दी जाएगी कमीः चिकित्सा मंत्री (Medical Minister)

admin

प्रताप नगर में बनेगा प्रदेश का पहला कोचिंग हब

admin