जयपुर

राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, टोंक रोड पर 5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर हो रहा स्थापित

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जयपुर में कोविड-19 से प्रभावितों के लिए कोविड केयर सेंटर्स तैयार कर संचालित करने के तहत जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान शेड, बीलवा टोंक रोड में 5 हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा इस कार्य की सफल मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय वी एस सुण्डा, निदेशक वित्त वृद्धि चंद बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त स्टोर गिरीश पाराशर को बेड्स, अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उपायुक्त प्रशासन, उपायुक्त जोन-6, 14, 19, जनसंपर्क अधिकारी को भी विभिन्न व्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है। साथ ही अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन एवं पीआरएन अवधेश सिंह को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त संसाधन विकास गिरिराज अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रथम चरण में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा टोंक रोड में कोरोना प्रभावितों हेतु 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं युक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित कर 25 अप्रैल से कार्यशील किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स सेंटर पर उपलब्ध करा दिये गये है। यह कार्य संयुक्त रूप से तीव्रगति से किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार चरणबद्ध रूप से बैड्स की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा टोंक रोड शेड 10 लाख 12 हजार 320 वर्गफीट में फैला हुआ है। जहां भविष्य में और अधिक आवश्यकता पड़ने पर कोविड मरीजों हेतु बेड्स की संख्या को 5 से 8 हजार तक बढ़ाया जा सकेगा। सत्संग व्यास संस्थान द्वारा शेड में महिला एवं पुरूष शौचालय (1000 मूत्रालय एवं 500 शौचालय) उपलब्ध है। शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी, कैमरे उपलब्ध है।

कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जायेगा। जेडीए द्वारा बैड्स, चद्दर, गद्दे, साबुन, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस आयुक्त, जयपुर, सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण, मोबाईल टॉयलेट्स की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर, जयपुर, पेयजल/चाय/नाश्ते/काढ़े की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा की जाएगी।

कोविड केयर सेंटर पर एक कंट्रोल रूम, हैल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा एवं एबुलेंस की पर्याप्त संख्या में होगी। अटेंडेंटस लॉज, वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था भी की गई है। वर्तमान स्थितियों के अनुसार वातानुकूलित, आरामदायक, मेडीकल यूनिट जैसी जगह चिन्ह्ति की गई है, जिससे कोविड मरीज नेचुरल वातावरण से शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाएंगे।

Related posts

राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों की प्रशासनिक शक्तियों का पुनर्निर्धारण

admin

महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से बची महिला यात्री (female passenger) की जान (life)

admin

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin