जयपुर। कोविड 19 संकट के संदर्भ में भारत स्काउट व गाइड एवं जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित राष्ट्र स्तरीय पेन्टिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 2281 स्काउट्स व गाइड्स ने भाग लिया है। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं इंटरनेशनल कमिश्नर (स्काउट) श्री जे.सी. मोहंती ने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तिम चरण में 60 पेन्टिंग्स एवं 60 स्लोगन प्राप्त हुए, जिनमें से 8 उत्ष्ट संभागियों को प्रत्येक विभाग में प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।
गुरुवार को स्काउट व गाइड के जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित राज्य मुख्यालय के सभागार में विभिन्न राज्यों एवं रीजन से प्राप्त इन 60-60 पेंटिंग एवं स्लोगन को सर्वश्रेष्ठ प्रथम व द्वितीय के चयन हेतु प्रदर्शित किया गया। राज्य के कला एवं साहित्य जगत से संबद्ध प्रबुद्धजन ने हर श्रेणी से प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए चयन कर पेन्टिंग एवं स्लोगन के राष्ट्रीय विजेता की घोषणा की।
प्रतियोगिता में देशभर के स्काउट गाइड ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई एवं हर व्यक्ति की जिम्मेदारी को अपनी कल्पना से कैनवास पर साकार किया। इन प्रविष्टियों ने दर्शा दिया की मानवता का दुश्मन चाहे किसी भी रूप में आए पूरा भारत मिलकर उसका मुकाबला करने और उसका अंत करने के लिए तैयार है।
श्री मोहंती ने बताया कि प्रथम स्थान के लिए चयनित पेंटिंग एवं स्लोगन के लिए 11,000 नकद एवं द्वितीय स्थान के लिए 6100 नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार स्काउट एवं गाइड दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग चयनित को दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 10 लाख से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स ने गत 5 माह में राज्य में लगभग 55 लाख मास्क का वितरण, भोजन एवं रसद सामग्री का वितरण, सेनिटाइजेशन कार्य, रंगोली निर्माण कर जन-जागरण, क्वारींटीन सेन्टर्स में योगा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजन, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग में सेवाएं प्रदान की, जिसे प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा सराहा भी गया।
प्रतियोगिता का परिणाम: राष्ट्र व्यापी पेन्टिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में पेन्टिंग (स्काउट श्रेणी) में प्रथम स्थान पर सिक्किम से रोल नं. 94, द्वितीय स्थान पर पूर्वी रेल्वे से रोल नं. 204, पेन्टिंग (गाइड श्रेणी) में प्रथम स्थान पर मध्यप्रदेश से रोल नं. 01, द्वितीय स्थान पर केरल से रोल नं. 223 के संभागीय विजयी रहे।
इसी प्रकार स्लोगन लेखन (स्काउट श्रेणी) में प्रथम स्थान पर पूूर्वी रेल्वे से रोल नं. 208, द्वितीय स्थान पर दक्षिण मध्य रेल्वे के रोल नं. 204, स्लोगन लेखन (गाइड श्रेणी) में प्रथम स्थान पर पश्चिम बंगाल के रोल नं. 220 एवं द्वितीय स्थान पर पूूर्वी रेल्वे के रोल नं. 150 के संभागी विजयी रहे।