जयपुर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब राजस्थान में 3 पैकेज में हो सकेगा कोविड उपचार

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड के उपचार में आम आदमी को राहत देते हुए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्बद्ध अस्पतालों के लिए कोविड-19 के उपचार के लिए बनाए दो पैकेज के स्थान पर अब तीन पैकेज लागू कर दिए हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजोरिया ने बताया कि वर्तमान में योजना से सम्बद्ध कोविड-19 के उपचार के पैकेज की दर 2000 से लेकर 4000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित थी। अब योजना में 3 नवीन पैकेज सम्मिलित किये गये हैं, जिनकी दरें 5000 रुपये प्रतिदिन से लेकर 9900 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है।

राजोरिया ने बताया कि एनएबीएच एवं नॉन एनएबीएच अस्पतालों के लिए पैकेजों की दरें अलग-अलग निर्धारित हैं। पैकेज दरों में परामर्श शुल्क, नर्सिंग चार्जेज, बैड, भोजन, निर्धारित उपचार दिशा-निर्देश के अनुसार डिस्चार्ज करने पर कोविड-19 टेस्ट, मॉनिटरिंग एवं फिजियोथैरेपी शुल्क, पीपीई किट, दवाएं एवं कंज्यूमेबल्स, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और समस्त प्रकार की जांचे जैसे- बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी व इमेजिंग आदि शुल्क सम्मिलित हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में पूर्व में जारी प्रावधान, गाइडलाइन एवं समय-समय पर जारी आदेश या निर्देश यथावत लागू रहेंगे। इसके बारे में विस्तृत विवरण और आदेश विभागीय वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

Covid treatment in Rajasthan will now be available in three packages under the Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme

Related posts

देश ने नम आंखों से स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई

admin

शीतलहर (cold wave) से राजस्थान (Rajasthan) को राहत (Relief) किंतु 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है हल्की से मध्यम बरसात का दौर

admin

भीलवाड़ा में आधुनिक तकनीकी युक्त दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का शिलान्यास

admin