राजस्थान की राजधानी जयपुर में झालाना स्थित एक्सिलेंस सेंटर में वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने शुक्रवार को विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य आयुक्त ने संबंधित ज़ोन में वित्तीय वर्ष की पहले चार महीनों की वाणिज्यिक कर रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए सभी उपायुक्तों को अधिकाधिक सर्वे और रिकवरी के माध्यम से राजस्व संग्रहण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही विभाग में राजस्व संग्रहण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। सुरपुर ने कहा कि विभाग द्वारा सरकार को सर्वाधिक राजस्व उपार्जित करने की जिम्मेदारी का निर्वहन सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना होगा। बैठक में सीटीओ अधिकारियों को भी वीसी के माध्यम से शामिल किया गया।
मुख्य आयुक्त ने आगामी महीनों में सभी संभागीय अधिकारियों को फील्ड सर्वे करने और वित्तीय वर्ष के शुरूआती महीनों में राजस्व में कमी आने के कारणों का शीघ्र अतिशीघ्र पता लगाने को कहा है। बैठक में अगस्त माह के एक्शन प्लान के साथ—साथ राजस्व संग्रहण के अंतर्गत आने वाले अन्य मुददों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
समीक्षा बैठक में केके सिंह, अतिरिक्त आयुक्त (बी.आई.यू), उत्साह चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त (वैट एंड आईटी), माता दीन मीणा, अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), रमेश चंद्र लाखोटिया, अतिरिक्त आयुक्त (एमईए), महेश कुमार गोवला, अतिरिक्त आयुक्त (जीएसटी) सहित सभी ज़ोन के संभागीय उपायुक्त प्रशासन एवं अन्य उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।