कारोबारजयपुर

नवीन डेयरी बूथ आवंटन के लिए 1835 आवेदकों के साक्षात्कार 18 मई से

राजस्थान के मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में 563 नवीन डेयरी बूथ आंवटन के लिए 18 मई से साक्षात्कार आरंभ किये जाएंगें। ये साक्षात्कार 7 जून 2023 तक दो पारियों मे प्रातः 10 बजे से एक बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त एवं डेयरी बूथ आंवटन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सोनी ने साक्षात्कार प्रक्रिया के सूचारू संचालन के लिये बुधवार को बैठक लेकर संबन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये दिशा निर्देश दिये है।
सोनी ने बताया कि 6 अप्रेल 2023 को सॉफ्टवेयर लॉटरी के माध्यम से निकाली गई नवीन डेयरी बूथों की संख्या 563 के चार गुना अर्थात् 2252 आवेदकों की वर्गवार प्रोविजनल सूचियों के अनुसार जिन आवेदकों द्वारा अपने मूल दस्तावेज निगम मुख्यालय में सत्यापन के लिए प्रस्तुत किये गये एवं डेयरी बूथ आंवटन समिति के निर्णयानुसार सही पाये गये उन 1835 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस प्रकार से होगी मार्किंग
साक्षात्कार हेतु गठित पैनल एक एवं पैनल दो द्वारा आवेदक की फोटो एवं मूल दस्तावेजों से उसकी पहचान कर साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
1. बेरोजगार-10 अंक
2. भूतपूर्व सैनिक-10 अंक
3. परिवार की वार्षिक आय के आधार पर-10 अंक
4. साक्षात्कार समिति द्वारा प्रश्न (जो डेयरी बूथ संचालन से संबन्धित हो)-10 अंक
5. साक्षात्कार समिति द्वारा प्रश्न (जो विपणन एवं व्यवहार व प्रबंधन से संबन्धित हो)-10 अंक
साक्षात्कार प्रक्रिया के पश्चात वरीयता एवं मैरिट के आधार पर आवेदकों को 563 नवीन डेयरी बूथों का आवंटन डेयरी बूथ आवंटन समिति से अनुमोदन प्राप्त कर किया जायेगा।
यहां होगें साक्षात्कार निगम मुख्यालय पर कमरा नं-123 (पैनल नं 1) एवं 117 (पैनल नं-2) ग्राउण्ड फ्लोर पर लिये जायेगें।
उपायुक्त राजस्व प्रथम शिप्रा शर्मा ने बताया कि डेयरी बूथ आवंटन के लिये कुल 19 हजार 905 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से 10 हजार 158 आवेदन स्वीकृत हुए तथा 7029 आवेदन निरस्त हुए इसके अतिरिक्त 2718 आवेदन ऐसे थे जो एक ही जनआधार से एकाधिक आवेदन किये हुए थे। इनमें से 2252 आवेदनों की लॉटरी निकाली गई जिसमें से 1835 आवेदनों कोे दस्तावेजों की जांच के पश्चात् फाइनल किया गया। गुरुवार से 1835 आवेदकों के साक्षात्कार लिये जाएंगें। इसके लिये आवेदकों को एसएमएस और कॉल के माध्यम से साक्षात्कार की दिनांक की सूचना दे दी गई है वर्गवार साक्षात्कार कार्यक्रम मय प्रोविजनल सूचियां नगर निगम ग्रेटर जयपुर की वेबसाइट www.jaipurmc.org पर उपलब्ध है।
इन दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर होना होगा उपस्थित
साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित दिनांक व समय पर आवेदक 1. आधार कार्ड 2. जनआधार कार्ड 3. जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग एससी व एसटी के लिए) 4. बेरोजगारी प्रमाण पत्र/षपथ पत्र 5. भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र 6. आय प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र 7. विकलांगता प्रमाण पत्र 8. दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ
यदि आवेदक निर्धारित दिनांक व समय पर साक्षात्कार हेतु व्यक्तिशः उपस्थित नही होते है तो उनका आवेदन स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा।

Related posts

Gemini Compatibility in love, Relationship, and you may Dating

admin

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर ने घोषित किए वर्ष 2023-24 के वार्षिक पुरस्कार

Clearnews

लॉकडाउन में नाहरगढ़ पर रहा बघेरों का राज

admin