जयपुर। प्रदेश में अब शिक्षक प्रशिक्षण की अभिनव शुरूआत की जा रही है। इसके तहत शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए दीक्षा एप द्वारा डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की जा रही है।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कोरोना के इस विकट दौर में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किसी तरह का व्यवधन नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए नवाचारों के तहत यह पहल की गई है।
अब कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए दीक्षा एप के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण मॉड्यूल उपलब्ध कराए गए हैं। शिक्षक इन मॉड्यूल को शुक्रवार से ही प्ले स्टोर पर जाकर दीक्षा एप डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके लिए शिक्षकों को शाला दर्पण स्टॉफ आईडी के माध्यम से लॉगइन करना होगा। प्रोजेक्ट स्माइल वाट्सअप ग्रुप पर इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डोटासरा ने राज्य के शिक्षकों का आह्वान किया कि वे शिक्षक-प्रशिक्षण के इस डिजिटल नवाचार में अधिकाधिक भाग लें।
शिक्षक कहीं पर भी इसके तहत शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण में इस तरह के नवाचारों से देश का अग्रणी राज्य बने।