Uncategorizedक्राइम न्यूज़दिल्ली

ईडी के तीसरे बुलावे के बाद भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, बताया समन को अवैध और भाजपा की साज़िश

दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए| दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया।
अरविंद केजरीवाल ने ईडी को जवाब भेजा है कि वह आज भी ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे और पूछताछ में शामिल नहीं होंगे| केजरीवाल ने कहा, ”समन से यह स्पष्ट नहीं है कि मुझे किस हैसियत से यानी गवाह या संदिग्ध के तौर पर बुलाया जा रहा है। ”
भाजपा नेताओं की बैचेनी बता रही है कि…: आप
अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने बार-बार कहा है कि ईडी अगर कानूनी तौर पर नोटिस भेजती है तो हम उसका सहयोग करने के लिए तैयार हैं।लेकिन अगर भाजपा बार-बार ईडी से नोटिस जारी करवाती है तो हम उसका जवाब देने के लिए मजबूर नहीं है। तीसरी बार हो गया आज तक ईडी ने अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया। ईडी की जगह भाजपा के नेता बार-बार जवाब देने आते हैं… भाजपा के नेताओं की बेचैनी बता रही है कि ये नोटिस भाजपा दिलवा रही है… इन अवैध नोटिसों का जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल मजबूर नहीं हैं।”
ईडी समन में लिखती क्यों नहीं कि क्यों बुलाया जा रहा है?:आतिशी
“जब दो बार समन आया तो अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर कई सवाल पूछते हुए ईडी को चिट्ठी लिखी… तीन बार चिट्ठी भेजने के बावजूद ईडी ने आज तक केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया।ईडी स्पष्ट तौर पर समन में लिखती क्यों नहीं कि क्यों बुलाया जा रहा है?अगर वो सच-सच जवाब देंगे तो उनको ये कहना पड़ेगा कि हमने तो ये समन इसलिए भेजा है क्योंकि हमें भाजपा कार्यालय से आदेश आया था”, अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ये बातें कहीं।
ना केजरीवाल गवाह हैं, ना वे अभियुक्त हैं :भारद्वाज
अरविंद केजरीवाल के ED द्वारा भेजे गए समन पर दिल्ली के मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा, “ED या केंद्र सरकार ने ये नहीं बताया कि वे किस हैसियत से अरविंद केजरीवाल को बुला रहे हैं। ना वे(अरविंद केजरीवाल) गवाह हैं, ना वे अभियुक्त हैं… समय पर भी सवाल उठते हैं। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले जब सभी दल और केंद्र सरकार खुद चुनाव की तैयारी कर रही है। उन चुनावों के कैंपेन से पहले केंद्र सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है… जब चार्जशीट दायर हो चुकी है तो उसके बाद अरविंद केजरीवाल को क्यों बुलाया जा रहा है?”
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”मनीष सिसौदिया 1 साल से गिरफ़्तार हैं। वे मनीष सिसौदिया के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं पेश कर पाए हैं… अब अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ़्तार करने की तैयारी है। देश के जितने भी विपक्षी पार्टीयों के नेता हैं। उनको किसी न किसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ”
कब कब हुई ईडी के कारवाही
बता दें कि,’दिल्ली शराब घोटाला केस में आम आदमी पार्टी के दो सीनियर नेता- मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं। सीबीआई ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ में कथित भूमिका को लेकर मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था| वह, तब से ही हिरासत में हैं| ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित धनशोधन मामले में नौ मार्च को तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था| मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था|
वहीं ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला केस में आज यानी 3 जनवरी को पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार समन जारी किया था| इससे पहले उन्हें दो नवंबर और 21 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।

Related posts

खौफनाक वारदातः नाबालिग पर चाकू के 21 वार किये और फिर पत्थर से सिर कुचला..!

Clearnews

शंख एयरलाइन को वाणिज्यिक संचालन शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंजूरी दी

Clearnews

शराब घोटाले में ईडी का दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

Clearnews