जयपुरपुलिस प्रशासन

अब राजस्थान के डीजीपी कर सकेंगे 5 लाख रुपए तक इनाम की घोषणा

राजस्थान में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार राशि में वृद्धि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। महानिदेशक पुलिस राजस्थान अब एक लाख के स्थान पर 5 लाख रुपये तक के इनाम की रकम की घोषणा कर सकेंगे। एडीजी, रेंज आईजी, कमिश्नर और जिला एसपी की अधिकृत राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।
महानिदेशक पुलिस अपराध उमेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के बारे में सूचना देने वाले और गिरफ्तार करने वाले को पुरस्कार स्वरूप दिए जाने वाली अधिकृत राशि में वृद्धि किए जाने के संबंध में राज्य सरकार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 29 मई 1997 तत्पश्चात 27 अगस्त 2008 और करीब 8 साल पहले 5 अगस्त 2013 को इनाम की राशि में बढ़ोतरी की गई थी।
इसके अनुसार अब महानिदेशक पुलिस 1 लाख के स्थान पर 5 लाख, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध और एटीएस एवं एसओजी 50 हजार के स्थान पर 1 लाख, रेंज आईजी और कमिश्नर 10 हजार के स्थान पर 50 हजार और जिला एसपी 5 हजार के स्थान पर 25 हजार रुपये तक के इनाम की राशि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले और गिरफ्तार करने वाले को देने के लिए अधिकृत किए गए हैं।

Related posts

21 शहरों के 50 पार्कों में स्थापित होंगे ओपन जिम

admin

भर्ती, टेंडर, ई-ऑक्शन से लेकर ट्रांसफर लिस्ट समेत कई फैसले कोर्ट में अटकने का डर से भजनलाल सरकार ने दायर की 10 से ज्यादा कैविएट

Clearnews

प्रदेश (State) में एसीबी (ACB) की 5 बड़ी कार्रवाई, 9 रिश्वतखोर गिरफ्तार

admin