जयपुर

राजस्थान में विशेष योग्यजन (Differently able) को मिलेगी स्कूटी(Scooty), 15 सितम्बर तक मांगे आवेदन(applications)

राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में विशेष योग्यजनों (Differently able) को उच्च अध्ययन एवं रोजगार की गतिशीलता के लिए नि:शुल्क स्कूटी (Scooty) प्रदान की जाएगी। इसके लिए 15 सितम्बर 2021 तक आवेदन (applications) किया जा सकता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर (ग्रामीण) के उप निदेशक अरविन्द कुमार सैनी ने बताया कि स्कूटी के लिए विशेष योग्यजन द्वारा आवेदन पत्र के साथ आय, नि:शक्तता, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, नियमित अध्ययन, रोजगार प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, फोटोग्राफ और ड्राइविंग लाइसेेंस की प्रति आदि लगानी होंगी।

आवेदन पत्र अन्तिम तिथि से पूर्व जयपुर शहर, ग्रामीण के आवेदन उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर, ग्रामीण में अथवा ब्लॉक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र, आय प्रमाण पत्र व शपथ पत्र विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरना है अन्य प्रारूप में मान्य नहीं हैं एवं सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न किये जाने हैं। आवेदन पत्र एवं अधिक जानकारी के लिये उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर, ग्रामीण के कार्यालय में सम्पर्क या विभागीय वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

Related posts

राजस्थान जिला न्यायालयों (Rajasthan District Courts ) को वीसी रिमोट पाइंट (VC Remote Point ) से जोड़ा

admin

राजस्थान (Rajasthan) में शुरू होगी समर्थन मूल्य (support price) पर फसलों (crops) की खरीद (Procurement) 20 अक्टूबर से

admin

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin