जयपुर

राजस्थान भाजपा में विवादित बयानों पर शुरू हुई कलह(Discord), कटारिया (Kataria) के खिलाफ निंदा प्रस्ताव (Censure motion) लाएंगे मेघवाल

बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र से पहले ही प्रदेश भाजपा में विवादित बयानों पर कलह (Discord) शुरू हो गई है और राजस्थान प्रदेश भाजपा (Rajasthan BJP) आपस में उलझती नजर आ रही है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बीजेपी के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल का एक पत्र मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चार सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को लिखे गए इस पत्र में मेघवाल ने कहा है कि वे आगामी विधानसभा सत्र से पहले आयोजित विधायक दल की बैठक में नेताप्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव (Censure motion) लाएंगे। इस संबंध में उन्होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिख कर अवगत करवाने की बात कह रहे है।

मेघवाल ने कहा है कि उस दिन विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष करें क्योंकि नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने गत दिनों मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व मेवाड़ के वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के बारे में गलत टिप्पणी की जिस कारण से पिछले उपचुनाव में पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में वह पार्टी के वोटो का नुकसान करने के कारण नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाना चाहते है। मेघवाल के इस पत्र के बाद बीजेपी में फिर से गदर मचना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मेघवाल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नेता है।

Related posts

जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट: आग लगने से 5 मजदूर जिंदा जले

Clearnews

मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Bala ji) के महंत (Mahant) किशोरपुरी महाराज का निधन, देश भर में शोक की लहर

admin

स्वायत्त शासन विभाग में कोरोना विस्फोट

admin