अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

डीएलबी अधिकारियों को सता रहा कोरोना का भय

निकायों से बिना कारण निदेशालय आए तो होगी कार्रवाई

जयपुर। स्वायत्त शासन निदेशालय के अधिकारी बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच काफी भयभीत नजर आ रहे हैं।

डर का आलम यह है कि अब तो आदेश निकाल दिया गया है कि प्रदेशभर के नगरीय निकायों से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बेहद जरूरी कार्य होने पर इजाजत लेकर ही मुख्यालय में आए।

अधिकारियों को भय है कि नगरीय निकायों का प्रमुख कार्य साफ-सफाई का है कि कार्यों के दौरान कर्मचारी और अधिकारियों के संक्रमण के चपेट में आने का खतरा बना रहता है। ऐसे में निकायों के अधिकारी निदेशालय आए तो, निदेशालय में भी संक्रमण फैल सकता है।

शुक्रवार को निदेशक एवं संयुक्त सचिव ने आदेश निकाला कि प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के अधिकारी या कर्मचारी छोटे-छोटे कार्यों के लिए मुख्यालय नहीं आएं। जबकि निदेशालय स्तर के विचाराधीन कार्यों के लिए ई-मेल, ऑनलाइन पत्र व्यवहार से करें।

अति आवश्यक कार्यों के लिए उनसे या संबंधित अधिकारियों से पूर्व में अनुमति ली जाए। अनुमति के बिना यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी निदेशालय में पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्म कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

खेल विकास एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध-गहलोत

admin

आज से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानिये घट स्थापना के मुहूर्त..

Clearnews

हैंडबॉल में सैफ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता प्राची गुर्जर बनी पुलिस महकमे में उपनिरीक्षक

admin