जयपुर

भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त चिकित्सक और दलाल गिरफ्तार, भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे

जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को जनता कालोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्रवाई करते हुए अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए आरोपी चिकित्सक डॉ. नवीन शर्मा और दलाल पवन जैन को गिरफ्तार किया।

राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष एवं मिशन निदेशक एनएचएम नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि जयपुर के जनता कॉलोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा है। सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकॉय दल गठित किया गया। दल ने डिकॉय गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ उक्त सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर भेजा।

ठकराल ने बताया कि चिकित्सक नवीन शर्मा ने दलाल पवन जैन के मार्फ त डिकॉय गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे। इसके बाद गर्भवती महिला के साथ गई सहयोगी ने चिकित्सक को 35 हजार की राशि दी। इस पर चिकित्सक द्वारा डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। पीबीआई थाने की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक एवं दलाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया।

Related posts

वन क्षेत्रों में पर्यटकों के प्रवेश शुल्क पर 10 फीसदी वार्षिक वृद्धि स्थगित

admin

आरएसआरटीसी लोगों के कल्याण के लिए है, सेवाकार्य है, फिर भी इसके घाटे को कम करने के हर संभव प्रयास होंगे, बेहतर सेवा के लिए 550 नई बसें खरीदने की योजनाः परिवहन मंत्री

admin

टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों को करेंगे प्रशिक्षित

admin