जयपुर

भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त चिकित्सक और दलाल गिरफ्तार, भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे

जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को जनता कालोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्रवाई करते हुए अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए आरोपी चिकित्सक डॉ. नवीन शर्मा और दलाल पवन जैन को गिरफ्तार किया।

राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष एवं मिशन निदेशक एनएचएम नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि जयपुर के जनता कॉलोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा है। सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकॉय दल गठित किया गया। दल ने डिकॉय गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ उक्त सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर भेजा।

ठकराल ने बताया कि चिकित्सक नवीन शर्मा ने दलाल पवन जैन के मार्फ त डिकॉय गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे। इसके बाद गर्भवती महिला के साथ गई सहयोगी ने चिकित्सक को 35 हजार की राशि दी। इस पर चिकित्सक द्वारा डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। पीबीआई थाने की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक एवं दलाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया।

Related posts

कांग्रेस की नीतियां, विचार एवं नेताओं के कार्यों की जानकारी मोबाइल के ​जरिए पहुंचेगी कार्यकर्ताओं तक

admin

आज से जयपुर में दो जगह ट्रैफिक जाम का काम तमाम, झोटवाड़ा आरओबी, बी-2 बायपास का उद्घाटन

Clearnews

JJM की प्रगति (Progress) की समीक्षालक्ष्यों (review goals) को निर्धारित सीमा (prescribed limit) में पूरा करने के लिए समय की बचत के हर संभव प्रयास हो-ACS

admin