कोरोनाजयपुर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के दखल के बाद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती होने लगे कोरोना के नये मरीज

ऑक्सीजन की कमी के कारण राजस्थान के दूसरे नंबर के सबसे बड़े अस्पताल, महात्मा गांधी हॉस्पिटल ने गुरुवार, 6 मई को नोटिस देकर कोरोना के नये मरीजों की भर्ती करना बंद कर दिया था। इस नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि उसके पास कोरोना के मरीजों को देने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है अतः अस्पताल प्रशासन कोरोना के नये मरीजों को भर्ती कर पाने की स्थिति में नहीं है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा सुबह इस तरह का कदम उठाये जाने के बाद राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने मामले मे दखल दिया और अस्पताल को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने अस्पताल को आश्वस्त किया कि जामनगर, गुजरात से आने वाले टैंकर्स से महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन मिलेगी। इसके बाद ही कोरोना के नये मरीजों की भर्ती अस्पताल में शुरू हो पाना संभव हुआ है।   

Related posts

घरेलू नौकर ने चाय में नशीली दवा मिलाकर मालकिन और बहू को पिलाई, घर में रखे जेवरात और कैश लेकर फरार

admin

स्वतंत्रता (Independence) के 75 वर्ष पर 75 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर 75 घंटे के लिए खादी/हैंडलूम की प्रदर्शनी व बिक्री (Exhibition and Sale)

admin

राजस्थान की कला, शिल्प, संस्कृति (Art, craft, culture of Rajasthan) पर आधारित डाक विभाग के आवरण जारी, राज्यपाल (Governor) मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण (special postal covers)

admin