अदालतदिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में खुलासा कि दिल्ली शराब घोटाला 1100 करोड़ रुपये का, 9 फोन तोड़ दिये गये और जो जांच के लिए मिला उसका भी डेटा गायब किया

Enforcement Directorate (ED) ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता और अन्य के विरुद्ध सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है। ईडी की 117 पेजों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के मुताबिक इस स्कैम में कुल घोटाला 1100 करोड़ रुपये का था, जिसमें से 292.8 करोड़ रुपये का ब्यौरा ईडी ने अपनी चार्जशीट में दिया है। चार्जशीट में बताया गया है कि 9 फोन नष्ट किये गए और जो 1 फोन ईडी को जांच के लिए दिया गया, उसका डाटा पहले ही डिलीट कर दिया गया था।
ईडी का कहना है कि 1100 करोड़ रुपये में से कविता 292.8 करोड़ रुपये की अपराध की आय में शामिल थी। ईडी ने आरोप लगाया कि के कविता ने अपने आठ मोबाइल फोन से सभी डेटा मिटा दिए, जिनमें सबूत हो सकते थे. वहीं उन्होंने इन पैसों से एक पांच सितारा होटल में ₹10 लाख रुपये वाला कमरा भी बुक किया था।
सोमवार को ये आरोप विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष दाखिल एक पूरक आरोप पत्र में लगाए गए। उन्होंने सोमवार को के कविता की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी। के कविता के खिलाफ पहले जारी एक पेशी वारंट की तामील करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने 29 मई को बीआरएस नेता के खिलाफ आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए वारंट जारी किया था।
बीआरएस नेता से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इनमें से किसी डिवाइस को फॉर्मेट किया है या कोई डेटा हटाया, इस पर उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया।

Related posts

एक और रजत पदक की उम्मीद चकनाचूर, खेल पंचाट ने ठुकराई विनेश फोगाट की याचिका

Clearnews

एल्विश यादव को झटका..! सागर ठाकुर की पिटाई के बाद एफआईआर, वायरल वीडियो में कहा- जान से मार दूंगा

Clearnews

इस साल भारत में सामान्य से बेहतर मानसून का अनुमान

Clearnews